अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके
पर्यावरण के अनुकूल होने और धरती की रक्षा करने से न सिर्फ यह ग्रह रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनता है बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। इसके लिए आप पानी के संरक्षण, रीसाइक्लिंग उत्पादों को खरीदने, वाहनों की बजाय साइकिलिंग या फिर पैदल चलना, अधिक पौधे लगाने आदि से शुरूआत कर सकते हैं। आइए आज हम आपको पांच ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप खुद को अधिक पर्यावरण के अनुकूल बना सकते हैं।
अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं
पेड़-पौधे हमें न केवल ऑक्सीजन और फल प्रदान करते हैं बल्कि मिट्टी के कटाव को भी रोकते हैं और वन्यजीवों को आश्रय प्रदान करते हैं। यही नहीं, गर्मियों क दौरान घर को ठंडा और ताजा रखने के लिए इसके आस-पास कुछ पौधे लगाएं। इससे आपका घर भी हरियाली से समृद्ध होगा। इसके अलावा, स्वस्थ, जैविक और प्राकृतिक उत्पादों का उपभोग करने के लिए अपनी बालकनी या बगीचे में जड़ी-बूटियों या सब्जियों के पौधे लगाएं।
अपनी डाइट में प्लांट बेस्ड खाद्य पदार्थों को शामिल करें
हफ्ते में कम से कम दो-तीन दिन अपने डाइट में मांसहारी खाद्य पदार्थों की बजाय प्लांट बेस्ड खाद्य पदार्थों को चुनें, जिसमें बहुत सारी सब्जियां, फल, फलियां और अनाज शामिल हों। यह एक ही समय में आपको पोषण और ऊर्जा प्रदान करने में मदद कर सकता है। यह अत्यंत कुशल और पर्यावरण के अनुकूल भी है और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद कर सकता है।
रीसाइक्लिंग उत्पादों को कचरा न समझें
रीसाइक्लिंग उत्पाद आपकी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। यह प्रदूषण को कम करने, ऊर्जा का संरक्षण और आर्थिक लाभ देने में सक्षम है। आप अपनी बैटरी, कागज, कंटेनर, कपड़े और कठोर प्लास्टिक उत्पादों को रीसायकल कर सकते हैं। इससे पहले कि आप कुछ भी फेंक दें, उसे लेकर एक बार जरूर सोचें कि क्या वस्तु को रीसाइक्लिंग किया जा सकता है? अगर हां तो उसे रीसाइक्लिंग प्लांट में भेजें।
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ई वाहन या साइकिल का करें इस्तेमाल
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अगर हर कोई खुद से ऐसे कदम बढ़ाएं, जिससे प्रकृति को नुकसान न पहुंचे। जैसे वाहनों का इस्तेमाल करने वाले पेट्रोल या डीजल के बदले इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करें। दरअसल, सांस लेने के लिए हवा को साफ रखना बहुत जरूरी है जिसके लिए आप जितना कुछ कर सकते हैं करें ताकि स्वच्छ खुली हवा में सांस ली जा सके।
प्लास्टिक पॉलिथीन आदि का इस्तेमाल भूल से भी न करें
आजकल पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन प्लास्टिक है। सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के बाद भी इसका इस्तेमाल हो रहा है जो कि गलत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब प्लास्टिक को इकट्ठा करके इसका निपटान करने के लिए जलाया जाता है तो उससे जहरीली गैस उत्पन्न होती है जो मानव जीवन के लिए खतरा है। इसलिए इसका इस्तेमाल आज से ही बिल्कुल खत्म कर दें। वहीं दूसरों को भी इसका इस्तेमाल करने से मना करें।