रक्षाबंधन पर भाई-बहन से दूर हैं तो इन तरीकों से मनाएं त्योहार, खास बन जाएगा दिन
भारत के सभी भाई-बहन आज प्रेम के साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं। सभी राखी बांधने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे, तस्वीरें खीचेंगे और इस त्योहार का आनंद लेंगे। हालांकि, कई ऐसे भाई-बहन होते हैं, जो काम या पढ़ाई के सिलसिले में एक दूसरे से दूर रहते हैं। अगर आप भी आज के दिन अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो रक्षाबंधन मनाने के लिए ये तरीके अपनाएं। इनके जरिए आपका दिन बेहद मजेदार बन जाएगा।
वीडियो कॉल पर करें राखी बांधने की रस्म
रक्षाबंधन बिना राखी बांधें अधूरा होता है। हालांकि, आप एक दूसरे से दूर रहते हुए भी इस रस्म को पूरा कर सकते हैं। बहनें अपने भाइयों को कूरियर सेवा के जरिए राखी भिजवा सकती हैं। राखी बांधने के मुहूर्त पर अपने भाई को वीडियो कॉल करें और अपनी राखी की थाली सजाकर रखें। अब बहनें भाई की आरती उतारें और भाई राखी को कलाई पर बांध लें। इस तरह आप दोनों को एक दुसरे की कमी नहीं महसूस होगी।
एक दूसरे के लिए बनाएं प्यार भरा वीडियो
सभी भाई-बहन एक दूसरे को परेशान करने और मस्ती करने के लिए एक दूसरे की मजेदार तस्वीरें जरूर खींचते हैं। इस रक्षाबंधन पर आप इन तस्वीरों को एक साथ मिलाकर एक हसने योग्य वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा, आप एक भावुक वीडियो बनाकर एक दूसरे से अपनी दिल की बात कह सकते हैं और अपने प्यार को दर्शा सकते हैं। इस वीडियो के जरिए आपका त्योहार तो यादगार बनेगा ही, साथ ही आपको एक संजोने योग्य स्मृति भी मिलेगी।
ऑनलाइन तोहफे और मिठाई भेजें
जिस तरह रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए राखी जरूरी होती है, उसी तरह बहनों के लिए इस दिन तोहफे जरूरी होते हैं। हालांकि, इन दिनों केवल भाई ही नहीं, बल्कि बहनें भी उपहार देना पसंद करती हैं। आप दूर रहते हुए भी इस परंपरा को जारी रखने के लिए एक दुसरे को ऑनलाइन गिफ्ट भेज सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने भाई-बहन का मनपसंद खाना उनके लिए आर्डर करके भी उन्हें खुश कर सकते हैं।
साथ में खेलें कोई गेम
वीडियो कॉल पर राखी बांधने की रसम करने के बाद भाई-बहन मिलकर कोई मजेदार गेम खेल सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन गेम के शौकीन हैं तो लूडो, कार्ड्स या ऐसे किसी खेल को चुनें जिसमें दोनों एक साथ भाग ले सकें। इसके अलावा, आप वीडियो कॉल पर रहते हुए एक दूसरे के साथ क्विज, ट्रुथ एंड डेयर आदि जैसे मजेदार गेम खेल सकते हैं। जानिए रक्षाबंधन से जुडी 5 प्रचिलित पौराणिक कथाएं।
साथ मिलकर देखें भाई-बहनों पर आधारित फिल्म
रक्षाबंधन के दिन अपने भाई-बहन से दूर रहना उनकी याद को दोगुना कर देता है। हालांकि, इस दिन आप एक दूसरे के पास होने का एहसास पाने के लिए वीडियो कॉल पर फिल्म देख सकते हैं। इस खास मौके पर कोई ऐसी फिल्म चुनें, जो भाई-बहन पर आधारित हो। आप रक्षाबंधन, सरबजीत, दिल धड़कने दो और बम बम बोले में से कोई एक चुन सकते हैं। आप कम बजट में बहन को यादगार तोहफा देने के लिए ये विकल्प चुनें।