घर के अंदर लगे पौधों का इस तरह रखें ध्यान, नहीं होंगे खराब
अगर घर के अंदर पौधे लगाए जाएं तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है और इससे घर का लुक भी खूबसूरत लगता है। हालांकि ऐसे पौधों को आपके प्यार और देख-रेख की जरूरत होती है। अगर इनकी सही तरह से देख-रेख न की जाए तो इन्हें मुरझाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। आइए आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं जिन्हें अपनाकर घर के अंदर लगाएं पौधों का आसानी से ध्यान रखा जा सकता है।
पौधों को पर्याप्त पानी देना है जरूरी
जिस प्रकार मनुष्य को स्वस्थ रखने में पानी अहम भूमिका निभाता है, ठीक उसी प्रकार पौधों को स्वस्थ रखने के लिए भी पानी महत्वपूर्ण है। मौसम के अनुसार, पौधों की पानी से जुड़ी आवश्यकताएं बदल जाती हैं, इसलिए अगर गर्मियां है तो घर के अंदर लगाएं पौधों को दिन में दो बार पानी दें। वहीं अगर मौसम मानसून या फिर सर्दियों का मौसम है तो पौधों को तब पानी दें जब गमले की मिट्टी सूख जाए।
इनडोर पौधों के लिए धूप भी है जरूरी
पानी के साथ-साथ पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप जरूर दिलवाएं। बस ध्यान रखें कि पौधों पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ें। इससे आपके पौधे मुरझा सकते हैं या फिर उनकी पत्तियां सूख सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि पौधों को घर की खिड़कियों के पास रखा जाए क्योंकि इससे पौधों को पर्याप्त धूप भी मिल जाएगी और आपके पौधे खराब भी नहीं होंगे।
इस प्रकार से पौधों को कीड़ों से बचाएं
पौधों में कीड़े लगना भी एक आम बात है, इसलिए अपने पौधों को संक्रमण से बचाने के लिए नियमित रूप से प्लांट बेड की जांच करना न भूलें। अगर जांच के दौरान आपको लगता है कि कीड़े-मकोड़ों ने आपके पौधे पर कब्जा कर लिया है तो प्राकृतिक तरीकों से उन्हें पौधों से दूर करें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि आपके पौधों का ड्रेनेज सिस्टम सही है या नहीं, ताकि पौधों में पानी का जमाव न हो।
इन बातों का भी रखें ध्यान
घर के अंदर लगें पौधों को उचित वेंटिलेशन और प्रकाश वाली जगह पर रखें ताकि उन्हें नमी की वजह से खराब होने से बचाया जा सके। इसके अलावा अगर आपको अपने पौधों में फर्टिलाइजर्स डालने की जरूरत महसूस हो रही है तो ऐसा सुबह 7 से 11 बजे के बीच ही करें। इसके अलावा दोपहर 3 बजे के बाद पौधों को पानी देने से भी बचें क्योंकि इससे पौधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।