कीड़े-मकोड़ों को अपने गार्डन से दूर रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीके
कई बार गार्डन में कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं और गार्डन के लुक के साथ-साथ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आपने समय रहते इन कीड़े-मकोड़ों को अपने गार्डन से दूर करने के लिए कुछ नही किया तो ये आपके गार्डन को बहुत ज्यादा खराब भी कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने गार्डन को कीड़े-मकोड़ों से बचाकर रख सकते हैं।
सिरके का करें इस्तेमाल
अगर आपके गार्डन में कीड़े-मकोड़ों ने तहलका मचा रखा है तो उन्हें हमेशा के लिए गार्डन से दूर रखने में सिरका आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक बर्तन में आधा कप सिरका और एक मग पानी डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं और एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर इससे अपने गार्डन में छिड़काव करें। इस घोल की महक से कीड़े-मकोड़े कुछ ही दिनों में भाग जाएंगे।
नींबू पानी आएगा काम
यहां हम पीने वाले नींबू पानी की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को दूर करने वाले उपाय का जिक्र कर रहे हैं। इसके लिए एक बर्तन में समान मात्रा में नींबू का रस और पानी लेकर उनका घोल तैयार कर लें और फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर इससे गार्डन में छिड़काव करें। इस घोल की महक से गार्डन में मौजूद कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे और पौधों को नुकसान भी नही होगा।
बेकिंग सोडा भी करेगा मदद
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई कार्यों के लिए किया जा सकता है और इस सूची में गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को हमेशा के लिए दूर करने का कार्य भी शामिल है। इसके लिए गार्डन में लगे पौधों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें। इससे पौधों पर कीड़े-मकोड़े नहीं बैठेंगे और पौधों को कोई नुकसान भी नहीं होगा। आप गार्डन से कीड़े-मकोड़े को दूर रखने के लिए बेझिझक इस कारगर उपाय को आजमा सकते हैं।
शराब भी है असरदार
बेशक शराब सेहत के लिए एक नुकसानदायक मानी जाती है, लेकिन गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने में यह एक असरदार उपाय सिद्ध हो सकती है। इसका इस्तेमाल करके आप साधारण कीड़े-मकोड़ों से लेकर जंगली कीड़े-मकोड़ों तक को हमेशा के लिए अपने गार्डन से भगा सकते हैं। ये लाभ पाने के लिए शराब को स्प्रे बोतल में डालकर इससे पेड़-पौधों पर स्प्रे करें। शराब की महक से कीड़े-मकोड़े फिर से गार्डन में वापस नहीं आएंगे।