लकड़ी के बर्तनों से फफूंदी हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
अगर इस्तेमाल करने के बाद लकड़ी के बर्तनों की साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो नमी की वजह से इनमें फफूंदी लगने का डर रहता हैं। वहीं जब लोग लकड़ी के बर्तनों से फफूंदी हटाने की कोशिश करते हैं तो उनके हाथ निराशा ही लगती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लकड़ी के बर्तनों से फफूंदी आसानी से दूर कर सकते हैं।
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
गर्म पानी की मदद से लकड़ी के बर्तनों को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले गर्म पानी में एक ब्रश को भिगोएं। फिर इससे फफूंदी वाले बर्तनों को अच्छी तरह रगड़ें और जब फफूंदी पूरी तरह से साफ हो जाए तो बर्तनों को खुली जगह पर सूखने के लिए रख दें। पानी से साफ करने के बाद पहले बर्तनों को माइक्रोफाइबर पोंछें और फिर धूप में रखें।
सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण आएगा काम
लकड़ी के बर्तनों से फफूंदी हटाने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाएं। इसके लिए पहले आवश्यकतानुसार बेकिंग सोडा और सिरके को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब स्क्रबर लें और उसे मिश्रण में भिगोकर इससे सभी लकड़ी के बर्तनों को साफ करें। इसके बाद बर्तनों को गुनगुने पानी से धो लें। साफ करने के बाद सभी लकड़ी के बर्तनों को एक सूखे कपड़े से पोंछकर ही स्टोर करें।
नींबू और बेकिंग सोडा का एक साथ करें उपयोग
लकड़ी के बर्तनों से फफूंदी दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए पहले एक प्लेट में बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद एक नींबू को आधा काटकर इस पर बेकिंग सोडा लगाएं और फफूंदी वाले बर्तनों को कुछ मिनट तक इस नींबू से रगड़ें। इसके बाद बर्तनों को पानी से निकालकर साफ कपड़े से साफ कर लें और पंखे के नीचे या फिर धूप में कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
नीम का तेल भी है प्रभावी
नीम का तेल बहुत ही प्रभावी ढंग से लकड़ी के बर्तन से फंगस को दूर कर सकता है। इसके लिए पहले पानी से भरी बाल्टी में एक चौथाई कप नीम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण में कुछ मिनट के लिए फंगस वाले सारे बर्तनों को भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद बर्तनों को सामान्य तरीके से धोकर धूप में सुखाएं। यकीनन इससे बहुत जल्द ही बर्तनों से फंगस दूर होने लगेगी।