इन तरीकों को अपनाकर करें लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल, हमेशा दिखेगा नए जैसा
अगर समय-समय पर लकड़ी के फर्नीचर की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो इस वजह से फर्नीचर बहुत जल्द ही खराब होने लग जाता है। इसलिए अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका लकड़ी का फर्नीचर खराब हो तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर फर्नीचर की सही देखभाल कर सकते हैं और उसे खराब होने से बचा सकते हैं। चलिए फिर इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
गीले कपड़े का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
कई लोग लकड़ी के फर्नीचर को गीले कपड़े से साफ करके उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। खासकर सर्दियों में तो ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ठंड के कारण फर्नीचर से पानी जल्दी सुखता नहीं है। हां, अगर आप साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बाद फर्नीचर पर सूखा कपड़ा जरूर फेरें, फिर फर्नीचर पर थोड़ी देर धूप भी लगवाएं।
हल्के ब्रश का करें इस्तेमाल
लकड़ी के फर्नीचर से धूल-मिट्टी साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन ब्रश चुनते समय भी थोड़ी सावधानी बरतें। इससे हमारा मतलब यह है कि फर्नीचर को साफ करने के लिए हमेशा हल्के यानि सॉफ्ट ब्रश ही इस्तेमाल करें क्योंकि कई बार हार्ड ब्रश से साफ करने से लकड़ी के फर्नीचर में खरोंच लग जाते हैं, जिसके चलते फर्नीचर बेकार दिखने लगता है।
कड़वी चीजों का स्प्रे करना हो सकता है मददगार
लकड़ी के फर्नीचर के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि फर्नीचर में कभी भी दीमक लग जाता है, जो फर्नीचर को कब खोखला कर देते है इसका पता भी नहीं चलता। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने लकड़ी के फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए कड़वी चीजों का स्प्रे समय-समय पर करते रहें। इसके लिए आप नीम का पानी या नींबू का रस आदि चीजों का छिड़काव कर सकते हैं।
समय-समय पर करते रहें पॉलिश या पेंट
अगर आप चाहते हैं कि लकड़ी का फर्नीचर हमेशा नए जैसा लगे तो समय-समय पर फर्नीचर पर पॉलिश या पेंट करवाते रहें क्योंकि पॉलिश या पेंट करते रहने से फर्नीचर मजबूत होने के साथ-साथ चमकदार और काफी समय तक चलता भी है। कई बार पॉलिश या पेंट से लकड़ी के फर्नीचर में होने वाली नमी भी दूर हो जाती है। लकड़ी के फर्नीचर के साथ-साथ आप घर के दरवाजे-खिड़की आदि सामानों को भी समय-समय पर पॉलिश या पेंट करवाते रहें।