एलोवेरा के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय
एलोवेरा के पौधे में कीड़े लगना एक आम बात है, लेकिन इनकी वजह से पौधे को काफी नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, कीड़ों को एलोवेरा के पौधे से दूर रखने के लिए कई लोग केमिकल युक्त कीटनाशकों का इस्तेमाल करते है, लेकिन ये भी एलोवेरा के लिए सही नहीं है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर एलोवेरा के पौधे को बिना नुकसान पहुंचाए कीड़ों से बचाकर रखा जा सकता है।
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
एलोवेरा के पौधे को कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा दिलाने में नीम के तेल का इस्तेमाल काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कप पानी में एक से दो चम्मच नीम का तेल मिलाएं और फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर एलोवेरा के पौधे पर इसका छिड़काव करें। इसके छिड़काव से एलोवेरा के पौधे से कीड़े-मकोड़े कुछ ही मिनट में भाग जाएंगे और पौधे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
साबुन के पानी का करें छिड़काव
साबुन के पानी का छिड़काव करके भी आप अपने एलोवेरा के पौधे को कीड़ों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि सात से आठ मग सादे पानी में चार से पांच बड़ी चम्मच डिशवॉश लिक्विड सोप अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसे कीड़े लगे एलोवेरा के पौधे पर छिड़कें। ऐसा करने से एलोवेरा के पौधे से हर तरह के कीड़े हटने लगेंगे।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी है कारगर
एलोवेरा के पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक लीटर पानी में एक से दो बड़ी चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण का एलोवेरा के पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें। बता दें कि इस मिश्रण के छिड़काव से कुछ ही मिनट में एलोवेरा के पौधे से कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे और पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
सिरका भी है मददगार
अगर आपके एलोवेरा के पौधे में अधिक कीड़े-मकोड़े हो गए हैं तो उन्हें दूर भगाने में सिरका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक बर्तन में आधा कप सिरका और एक मग पानी डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं और एक घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव एलोवेरा के पौधे पर करें। इस घोल की महक से कीड़े-मकोड़े कुछ ही दिनों में भाग जाएंगे।