शादी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं लड़कियां तो ये चीजें पहनने से बचें
क्या है खबर?
शादी में शामिल होने वाली हर लड़की की यही इच्छा होती है कि वह इस खास मौके में सबसे खास दिखें।
हो सकता है कि आप भी अपने लुक को सबसे अलग और आकर्षक बनाने के लिए कुछ एक्सपेरिमेंट भी करें। लेकिन हर बार आपका एक्सपेरिमेंट सफल ही हो, यह जरूरी नहीं है।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शादी में बिल्कुल भी नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इनसे आपका लुक बिगड़ सकता है।
#1
बहुत ज्यादा काली और सफेद चीजों को पहनना
शादी जैसे अवसरों में सफेद या काले रंग के आउटफिट को पहनना एक अच्छा विचार हो सकता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं हैं कि आप सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग को कैरी करें।
बेहतर होगा कि आप एक ही रंग को कैरी करने की बजाए अन्य ब्राइट या सोबर रंग के साथ खेलें। अगर आप आउटफिट में एक ही रंग पहनना चाहती हैं तो अपनी ज्वैलरी या फुटवियर आदि में विभिन्न रंग को शामिल करें।
#2
डेनिम को कहें ना
जब कभी भी किसी की शादी में जाने के लिए आप तैयार हो रही हों तो भूल से भी डेनिम को अपने फैशन का हिस्सा न बनाएं।
यूं तो डेनिम जींस और जैकेट आदि लड़कियों को एक कूल लुक देती है, लेकिन जब आप शादी के लिए तैयार हों तो ऐसे में एथनिक लुक लड़कियों और महिलाओं पर ज्यादा अच्छा लगता है।
इसलिए जहां तक हो सके, आपको डेनिम जैकेट या जींस आदि पहनने से बचना चाहिए।
#3
हेडबैंड या टियारा
बेशक इस तरह के हेयर एसेसरीज देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं और किसी भी लड़की के लुक को एंहॉन्स करता है। लेकिन अगर आप इन एसेसरीज को शादी में पहनने का मन बना रही हैं तो जरा ठहरिए।
दरअसल, अगर आप किसी शादी में केवल एक मेहमान है तो इसकी बजाए क्लिप या अन्य हेयर एसेसरीज आपके लुक पर चार चांद लगा सकती हैं, इसलिए आप इन विकल्प को बेझिझक कैरी कर सकती हैं।
#4
हैवी ज्वैलरी पहनना भी हो सकता है गलत विचार
अगर आप शादी पर हैवी ज्वैलरी पहनने का विचार बना रही हैं तो आपको बता दें कि इससे न सिर्फ आपका लुक बहुत हैवी लगेगा, बल्कि आपको खुद भी काफी दर्द होगा।
उदाहरण के लिए, अगर आप हैवी नेकपीस पहन रही हैं तो हैवी झूमके, मांगटीका और हैंड ज्वैलरी न पहनें। इससे आप ही दुल्हन नजर आने लगेंगी। बेहतर होगा अगर आप अपने आउटफिट के अनुसार बैलेंस तरीके से ज्वैलरी कैरी करें।