Page Loader
हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

लेखन अंजली
Apr 22, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

देशभर में कोरोना वायरस का प्रसार हर नए दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। अब स्थिति यह है कि दैनिक संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। ऐसे में इससे बचने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है। हालांकि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना महत्वपूर्ण है ताकि इससे कोई परेशानी न हो। आइए ऐसी ही बातें जानते हैं।

#1

हैंड सैनिटाइजर का ऐसे करें इस्तेमाल

इन दिनों मार्केट में कई तरह के हैंड सैनिटाइजर मौजूद हैं, लेकिन आप उसी हैंड सैनिटाइजर को खरीदें,जो 60 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक अल्कोहल युक्त हो। इस्तेमाल के लिए लगभग एक चौथाई चम्मच हैंड सैनिटाइजर लेकर इसे हाथों पर तब तक रगड़ें जब तक यह पूरी तरह से सूख न जाए। दरअसल, कुछ लोग हैंड सैनिटाइजर को हाथों पर डालते हैं और हल्का सा रगड़ लेते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।

#2

सैनिटाइजर लगे हाथों से खाना न खाएं

हैंड सैनिटाइजर अल्कोहल युक्त होता है, इसलिए सैनिटाइजर लगे हाथों से भोजन करना खतरनाक हो सकता है। यह किडनी, लीवर और हृदय के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसलिए हमेशा हैंड सैनिटाइजर लगाने के कम से कम 30 सेकंड के बाद ही किसी चीज का सेवन करें। हालांकि अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां साबुन और पानी मौजूद हैं तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल न करें और साबुन और पानी से ही हाथों को साफ करें।

#3

हैंड सैनिटाइजर से संपर्क में नहीं आनी चाहिए ये चीजें

जब भी आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तो इसे हमेशा अपनी आंखों और मुंह से दूर रखें क्योंकि इन चीजों को हैंड सैनिटाइजर के संपर्क में आने काफी नुकसान पहुंच सकता है। खासकर जब बच्चे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तो उन पर नजर बनाएं रखें कि वे सैनिटाइजर लगाने के तुंरत बाद अपनी आंखों और मुंह पर हाथ न लगाएं। इसके अतिरिक्त हैंड सैनिटाइजर को आग से दूर रखना चाहिए क्योंकि यह अल्कोहल युक्त होता है।

#4

अत्यधिक हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल है नुकसानदायक

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के मुताबिक, सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना कारगर नहीं है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वही सैनिटाइजर असरदार होगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होगी। हालांकि अल्कोहल की अत्यधिक मात्रा सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए जितना संभव हो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से बचें। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल वहीं करें जहां साबुन और पानी उपलब्ध न हो।