
आर्टिफिशियल ज्वेलरी से जंग साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
अक्सर आर्टिफिशियल ज्वेलरी नमी और पानी के संपर्क में आने से जंग पकड़ लेती है। दरअसल, ये मेटल या लोहे की बनी होती है, इसलिए इनमें जल्द जंग लगने की संभावना अधिक रहती है।
खैर, वजह चाहें जो भी हो, आप चाहें तो घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी से जंग को हटा सकते हैं।
आइए जानते हैं कि घर में मौजूद कौन सी चीजों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी से जंग को साफ किया जा सकता है।
#1
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
अगर आपकी किसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर जंग लग गया है तो उसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए पहले टूथपेस्ट को अपनी जंग वाली ज्वेलरी पर लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब टूथब्रश की मदद से रगड़कर इसे साफ करें।
इसके बाद ज्वेलरी को पानी से धोकर तुरंत ही कपड़े से पोंछ दे। ध्यान रखें कि इसमें बिल्कुल भी पानी लगा नहीं रहना चाहिए।
#2
नींबू का रस और गर्म पानी भी आएगा काम
नींबू का रस और गर्म पानी के मिश्रण से भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर लगे जंग को साफ किया जा सकता है।
इससे जंग आसानी से हट जाती है और ज्वेलरी से पेंट भी निकलने का डर नहीं रहता है।
इसके लिए पहले एक-दो कप गर्म पानी में तीन बड़ी चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसमें ज्वेलरी डालकर छोड़ दें, फिर कुछ मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करके कपड़े से पोंछ दें।
#3
बेबी शैंपू और पानी भी है प्रभावी
बेबी शैंपू और पानी के मिश्रण से भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को जंग से मुक्त किया जा सकता है।
इसके लिए पहले एक बड़े कटोरे में पानी भरकर उसमें थोड़ा सा बेबी शैंपू अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण में सारी जंग वाली ज्वेलरी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ज्वेलरी पर हल्के हाथों से टूथब्रश रगड़े, फिर ज्वेलरी को कपड़े से पोंछकर स्टोर करें।
बेबी शैंपू माइल्ड होता है, इसलिए इससे ज्वेलरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
#4
सफेद सिरका है मददगार
सफेद सिरके का इस्तेमाल करके भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर लगी जंग को आसानी से हटाया जा सकता है।
इसके लिए एक कटोरे में सफेद सिरका भरकर इसे जंग वाली ज्वेलरी डालकर छोड़ दें, फिर कुछ मिनट के बाद ज्वेलरी को कटोरे से निकालकर क्लीनिंग ब्रश से रगड़ें।
ध्यान रखें कि सिरके को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। बस अंत में ज्वेलरी को कपड़े से पोंछें।