Page Loader
विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, ऐसी होती है भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की हेयर स्टाइल

विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, ऐसी होती है भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की हेयर स्टाइल

लेखन सयाली
Jul 21, 2025
06:59 pm

क्या है खबर?

हर पुरुष का सपना होता है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों जितना स्टाइलिश और आकर्षक लुक पा सके। अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के हेयर स्टाइलिस्ट जॉर्डन तबकमैन ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, कई खिलाड़ियों की हेयर स्टाइल गाइड बताई है। अब आप भी सैलून जा कर आसानी से अपने पसंदीदा क्रिकेटर जैसे बाल कटवा सकेंगे।

#1

विराट कोहली

सभी के चहीते विराट कोहली जैसी हेयर स्टाइल के लिए पुरुष परेशान रहते हैं। जॉर्डन ने खुलासा किया है कि उनके हेयर कट को 'साइड पार्ट मुलेट' कहते हैं। वह कोहली के बालों को ऊपर से एक ही ओर काटकर स्टाइल करते हैं, जिसे 'ओवर डायरेक्ट पॉइंट' कटिंग कहते हैं। बालों की लंबाई कम करने के लिए क्लिपर की नंबर 2 सेटिंग, फेड के लिए नंबर 1 सेटिंग और कान के पास गंजे लुक के लिए 00 सेटिंग लगती है।

#2

केएल राहुल

केएल राहुल इन दिनों लंबे बाल रखना पसंद करते हैं, जिनमें वह सबसे आकर्षक भी नजर आते हैं। उनके जैसी हेयर स्टाइल चाहते हैं तो बार्बर को 'स्क्वायर लेयर' कट के लिए बोलें। राहुल के बाल लेयर में काटे जाते हैं, जो ऊपर से 'हॉरिजॉन्टल बैक सेक्शन' और पीछे से 'डायगोनल बैक सेक्शन' में रहते हैं। उनकी दाढ़ी को फेड लुक देने के लिए क्लिपर को नंबर 1.5 और नंबर 2 सेटिंग पर रखा जाता है।

#3

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या 'क्रॉप फ्रिंज' हेयर स्टाइल कैरी करते हैं, जिसमें बाल छोटे रहते हैं। इसके लिए हेयर स्टाइलिस्ट ने बालों को सिर के ऊपर से आगे की ओर पॉइंट में काटने का सुझाव दिया। इसके बाद, साइड के बालों को काटने के लिए क्लिपर की नंबर 1 सेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, थोड़ा फेड लुक पाने के लिए 0 सेटिंग का इस्तेमाल करें। पांड्या की दाढ़ी ऊपर से चेहरे के बीच तक फेड में कटी जाती है।

#4

ईशान किशन

ईशान किशन का हेयर स्टाइल उन पुरुषों के लिए बढ़िया रहेगा, जो अपने बालों को थोड़ा लंबा रखना पसंद करते हैं। वह 'मुलेट बर्स्ट टेपार' हेयर कट रखते हैं, जिसमें बालों की हल्की स्पाइक्स बनाई जाती है। इस कट के लिए ईशान के ऊपर के बाल 'स्क्वायर लेयर सेक्शन' में काटे जाते हैं और पीछे से 'स्क्वायर लेयर' दी जाती हैं। इसके बाद, उनके बालों को साइड से क्लिपर की 1.5-1 और 0 सेटिंग से फेड लुक दिया जाता है।

#5

देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल का नाम नई पीढ़ी के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में शामिल होता है। वह अपने बालों को छोटा रखना पसंद करते हैं और उन्हें 'क्रॉप' हेयर स्टाइल में ही कटवाते हैं। इस हेयर स्टाइल में ऊपर के बाल छोटे रखे जाते हैं और साइड से फेड लुक रखा जाता है। ऊपर के बालों को 'पॉइंट कटिंग' में कटा जाता है और साइड के बालों को क्लिपर की 1.5, 1 और 0 सेटिंग से फेड किया जाता है।