सर्दियों में बनने वाली हैं दुल्हन? ये फैशन टिप्स अपनाकर कर सकती हैं शीतलहर से बचाव
भारत में नवंबर से फरवरी तक हजारों शादियां होती हैं। यह सर्दी का मौसम होता है और इस दौरान शीतलहर चलने के साथ कोहरा भी पड़ता है। हालांकि, शादी का दिन सभी दुल्हनों के जीवन का सबसे खास होता है। ऐसे में उनका पूरा ध्यान सर्दी की परवाह बिना सबसे सुंदर दिखने पर होता है। आज के शादी के टिप्स और फैशन टिप्स में जानते हैं कि सर्दी में स्टाइल से समझौता किए बिना शीतलहर से कैसे बचें।
दुपट्टे की जगह गर्म स्टोल ओढ़ें
शादी के दिन दुल्हनें अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ती हैं और ब्लाउज के ऊपर भी दुपट्टा स्टाइल करती हैं। हालांकि, अगर आप सर्दियों में शादी कर रही हैं तो आपको दुपट्टे की जगह पर शाल या गर्म स्टॉल ओढ़ना चाहिए। आप लहंगे के रंग से मेल खाता हुआ मखमली स्टोल पहन सकती हैं, जिस पर कढ़ाई हो। इसके अलावा, आप पश्मीना शाल भी ओढ़ सकती हैं, जिससे आपका शरीर गर्म रहेगा। इन गर्म स्टोल से आपको शाही लुक भी मिलेगा।
लहंगे के नीचे लेगिंग पहनें
सर्दियों में दुल्हन बनने वाली महिलाओं को ठंड से बचने के लिए अपने लहंगे के नीचे कोई गर्म लेगिंग पहननी चाहिए। ऐसी लेगिंग चुनें, जिसमें अंदर की ओर फ्लीस लाइनिंग की गई हो। इससे आपको पैरों में ठंड नहीं लगेगी और गर्माहट बनी रहेगी। इसके साथ ही इन दिनों बाजार में छोटे आकार वाला क्रॉप इनर भी मिलता है। आप उसे अपने ब्लाउज के नीचे पहन सकती हैं। शादी के सीजन में इन 5 मेकअप रुझानों का चलन रहेगा।
लंबी बाजुओं वाला ब्लाउज सिलवाएं
अगर आप अपनी शादी के दिन फैशन से समझौता किए बिना और ठंड से बचते हुए सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अपने ब्लाउज की आस्तीन को लंबा सिलवाएं। आप ब्लाउज की बाजुओं को कलाई तक रखवा सकती हैं या केवल कोहनी तक भी सिलवा सकती हैं। ऐसा करने से ठंड से बचने में मदद मिलेगी और आपके लुक में एलिगेंस का स्पर्श भी जुड़ जाएगा। शादी से पहले दुल्हनों को इन तरीकों से अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।
मोटे कपड़ों वाला लहंगा चुनें
आम तौर पर दुल्हनें शादी के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, नेट या क्रेप जैसे कपड़ों का लहंगा चुनती हैं। हालांकि, ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए आपको ऐसे कपड़ों वाला लहंगा चुनना चाहिए, जो मोटा हो और गर्माहट प्रदान करता हो। आप सर्दियों में ब्रोकेड, मलमल और विभिन्न प्रकार के सिल्क के कपड़ों वाला लहंगा पहन सकती हैं। इन कपड़ों में आपको ठंड महसूस नहीं होगी और आपके स्टाइल में भी कोई कमी नहीं आएगी।