त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में सहायक हैं ये स्ट्रॉबेरी फेस पैक
क्या है खबर?
त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस तरह के प्रोडक्ट्स केमिकल्स युक्त होते हैं, जो त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में इनकी जगह कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है और इन्हीं घरेलू नुस्खों में शामिल हैं स्ट्रॉबेरी फैस पैक।
चलिए फिर गुणकारी स्ट्रॉबेरी की मदद से फेस पैक बनाने और उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
#1
स्ट्रॉबेरी और कोको पाउडर का फेस पैक
सामग्री: एक बड़ी चम्मच स्ट्रॉबेरी का पेस्ट और एक चम्मच कोको पाउडर।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने योग्य बना लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। पूरी तरह सूखने पर चेहरा ठंडे पानी से धो लें, फिर तौलिये से टैप-टैप करके चेहरे को सूखा लें।
#2
स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक
सामग्री: दो-तीन स्ट्रॉबेरी और दो चम्मच ताजा दही।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले सभी स्ट्रॉबेरी को एक कटोरी में डालकर एक चम्मच की मदद से मसल लें, फिर कटोरी में दही के साथ डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब ब्रश की मदद से इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद त्वचा को ठंडे या गुनगुने पानी से धोकर तौलिये से सूखा लें।
#3
स्ट्रॉबेरी और एलोवेरा जेल का फेस पैक
सामग्री: दो बड़ी चम्मच स्ट्रॉबेरी का गूदा और एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं और जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में एक से दो बार आजमाया जा सकता है।
#4
स्ट्रॉबेरी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री: दो-तीन स्ट्रॉबेरी और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में सभी स्ट्रॉबेरी को डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें, फिर उसको एक कटोरी में गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं और जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद तौलिये की मदद से टैप-टैप करके चेहरे को सूखा लें।