हर दिन करें एक गिलास एलोवेरा जूस का सेवन, पाचन रहेगा दुरुस्त और मिलेंगे ये फायदे
क्या है खबर?
भारतीय चिकित्सा में एलोवेरा का हमेशा से खास स्थान रहा है। इसे सदियों से कई तरह की दवाइयों, देखभाल उत्पादों और खान-पान में शामिल किया जाता आया है। अगर आप इस शक्तिशाली पौधे को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने चाहते हैं तो इसका जूस बनाकर पिएं। इसके सेवन से आपका संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर हो जाएगा और त्वचा को भी बहुत फायदा होगा। चलिए रोजाना एलोवेरा जूस पीने के फायदों पर नजर डालते हैं।
#1
प्रतिरक्षा होगी मजबूत
सर्दियों के दौरान सर्दी और जुखाम जैसी बीमारियों से बचने के लिए आपको रोजाना एलोवेरा जूस पीना चाहिए। इसके सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाएगी और आप बीमारियों से लड़ सकेंगे। एलोवेरा विटामिन-A, C और E जैसे तमाम शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह शरीर की मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं और सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाते हैं। इसमें पॉलिसैक्राइड भी होता है, जो शरीर को लाभ प्रदान करता है।
#2
त्वचा में आएगा निखार
एलोवेरा जूस को डाइट का हिस्सा बनाने से त्वचा की देखभाल में भी मदद मिल जाती है। इसके नियमित सेवन से आपकी त्वचा गहराई तक हाइड्रेटेड रहेंगी और शुष्क नहीं होगी। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को स्वस्थ बनाकर दाग-धब्बों को भी मिटाते हैं। इसकी मदद से बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं, मुंहासे ठीक हो जाते हैं और शुष्कता भी कम हो जाती है। यह जूस विषाक्त पदार्थों को भी शरीर से बाहर निकालता है।
#3
पाचन होगा दुरुस्त
पाचन स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करना बढ़िया निर्णय होगा। इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं, जो शर्करा और वसा को तोड़ने में मदद करते हैं। इससे आपके पाचन तंत्र के लिए पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है। यह जूस पाचन मार्ग को साफ कर देता है और पेट को बहुत लाभ पहुंचाता है। इसके सेवन से गैस, सूजन, कब्ज और एसिडिटी की समस्या जल्द हल हो जाएगी।
#4
वजन घटाना हो जाएगा आसान
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह शरीर की क्रिया को तेज करता है, जिससे कैलोरी जल्दी जलती हैं और वजन घटाने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें मौजूद फाइबर पेट को भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे बार-बार भूख लगने का अहसास नहीं होता है। इस तरह एलोवेरा जूस का नियमित सेवन आपके वजन घटाने की प्रक्रिया को आसान बना सकता है।