Page Loader
फादर्स डे 2023: अपने पिता को दें ये 5 गिफ्ट्स, उनके लिए दिन बन जाएगा यादगार
फादर्स डे पर पिता को दें ये गिफ्ट

फादर्स डे 2023: अपने पिता को दें ये 5 गिफ्ट्स, उनके लिए दिन बन जाएगा यादगार

लेखन अंजली
Jun 16, 2023
06:04 am

क्या है खबर?

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है और इस बार यह 18 जून को है। जिस तरह से मां के प्रति प्रेम और आभार जताने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी तरह पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने पिता को ये 5 गिफ्ट दे सकते हैं, जो इस दिन को उनके लिए खास और यादगार बना सकते हैं।

#1

फिटनेस बैंड दें

हम सभी अपने माता-पिता की बढ़ती उम्र को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में आपके लिए अपने पिता को फिटनेस बैंड गिफ्ट करना अच्छा हो सकता है। उन्हें एक डिजिटल फिटनेस बैंड गिफ्ट करें ताकि वह अपनी फिटनेस, अपने वर्कआउट और अपने स्लीप शेड्यूल पर भी नजर रख सके। इसके अलावा अच्छा होगा अगर आप एक्सरसाइज के लिए अपने पिता के साथ रोजाना कुछ मिनट टहलें या फिर कुछ सरल योगासनों का अभ्यास करें।

#2

ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करें

हमारे पिता के पास म्यूजिक प्रेफरेंस का अपना एक सेट होता है। ऐसे में उन्हें एक ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर गिफ्ट करें ताकि हर सुबह जब वे उठें तो दिन की शुरुआत अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट के साथ कर सकें। यह आपके लिए उनकी प्लेलिस्ट को बेहतर तरीके से जानने का भी मौका है। ब्लूटूथ स्पीकर आपको 500 से 3000 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या फिर मोबाइल शॉप से आसानी से मिल जाएगा।

#3

हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट बनाकर दें 

आप चाहें तो अपने पिता को एक हैंडमेड गिफ्ट बॉस्केट भी बनाकर दे सकते हैं। बस इसमें उसकी पसंदीदा चीजों को डालें। आप बॉस्केट के लिए लकड़ी की टोकरियां, रंगीन रिबन, स्कॉच टेप और एक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इसके अंदर कुछ गिफ्ट रखें जैसे सुगंधित मोमबत्तियां, एक शेविंग किट, एक हेयर ट्रिमर, कुछ चॉकलेट्स और फैशन एसेसरीज आदि।

#4

हेल्थ इंश्योरेंस दें

दुनियाभर में बढ़ती बीमारियों के कारण हेल्थ इंश्योरेंस सबसे अच्छे गिफ्ट में से एक है, जिसे आप अपने पिता को किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण चिकित्सा संकट से बचाने और सुरक्षित करने के लिए दे सकते हैं। आपको उनके लिए ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए, जो अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के शुल्कों को कवर करें और आजीवन अपडेट हो। एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी से एक योजना चुनें, जिसमें कम PED प्रतीक्षा अवधि हो।

#5

अपने पिता के साथ घुमने का प्लान बनाएं 

आप चाहें तो फादर्स डे वाले दिन अपने पिता के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अभी गर्मी का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां का मौसम सुहावना हो और आप ठंडक महसूस करें। इसके लिए आप पहाड़ों वाली जगहों जैसे कसौली, डलहौजी, मनाली, दार्जिलिंग और महाराष्ट्र आदि का का चयन करें क्योंकि यहां के प्रकृति दृश्य और अच्छा मौसम आपको एक अलग की अनुभव प्रदान करेंगे।