सेल्फी लेने से लोगों के सिर में बढ़ रही जूं, जानिए इससे छुटकारा पाने के तरीके
दुनियाभर में इन दिनों जूं की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सिर में खुजली होती है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवाओं की सेल्फी लेने की आदत इस परेशानी को बढ़ाने में खासा योगदान दे रही है। सिर में होने वाले जूं खुजली वाले परजीवी होते हैं, जो आम तौर पर सिर के माध्यम से ही फैलते हैं। आइए जानते हैं इस बालों की समस्या के पनपने का कारण और इससे निपटने के आसान टिप्स।
सेल्फी लेने से कैसे फैलती है जूं?
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में कीट और कीटनाशक अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ता फेडरिको गैलासी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जूं की समस्या वैश्विक स्तर पर कम हुई थी, लेकिन अब बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि जब लोग सेल्फी लेने के लिए सिर को एक-दूसरे से सटाते हैं तो दूसरे व्यक्ति के सिर की जूं बालों के जरिए चल कर सिर में प्रवेश कर जाती है। इसके बाद वह अंडे देती है और उनकी संख्या बढ़ती जाती है।
लहसुन का करें इस्तेमाल
लहसुन में एक तीव्र सुगंध होती है, जिससे बालों में होने वाले जूं मर जाते हैं। इसमें मौजूद जीवाणुरोधी गुण सिर की त्वचा को साफ करके बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं। जब सिर की त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाती है, तब जूं का पनपना अपने आप कम हो जाता है। लहसुन की कलियों का पेस्ट तैयार करें और उसे सिर पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें।इसके बाद सिर को ठंडे पानी से धुलें और कंघी करें।
सेब के सिरके से दूर होगी समस्या
सेब के सिरके को बालों की देखभाल करने के लिए एक बढ़िया उत्पाद माना जाता है। यह सिर की त्वचा को साफ करता है और बालों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद सफाई वाले गुण बालों की जूं को दूर भगाने में आपकी मदद कर सकते हैं। एक कटोरे में 2 कप सेब का सिरका लेकर उसमें 2 कप पानी मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्प्रे-बोतल में भरकर शैंपू करने से पहले बालों पर छिड़कें।
टी-ट्री ऑयल से मिलेगी मदद
टी-ट्री ऑयल बालों में होने वाली जूं को खत्म करने का एक प्रभावी नुस्खा है। साथ ही यह सिर में होने वाली खुजली को भी शांत करने में मदद करता है। हालांकि, इसे लैवेंडर तेल के साथ मिलाने से यह अधिक असरदार बन जाता है। अपने शैंपू में इस तेल की 3 से 4 बूंदें मिलाएं और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। अब 15 मिनट इसे सूखने दें और गर्म पानी से साफ कर लें।
नीम का तेल आएगा काम
नीम के तेल में कई शक्तिशाली जीवाणुरोधी गुण मौजूद होते हैं। यह बालों की जूं को दूर भगाने के लिए एक असरदार उपाय हो सकता है। इस तेल को थोड़े-से पानी में मिलाएं और सिर की त्वचा और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। अब बालों पर एक गीला तौलिया लपेटें और करीब 20 मिनट तक इस ऑयल को लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धोकर कंघी का इस्तेमाल करें।