चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को दें ये चॉकलेटी तोहफे, रिश्ते में घुस जाएगी मिठास
क्या है खबर?
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है, जो रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है। यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो अपने स्वाद के जरिए सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।
प्रेमी और प्रेमिका का एक-दूसरे को चॉकलेट देना प्यार जताने का सबसे रोमांटिक तरीका माना जाता है।
अगर आप भी चॉकलेट डे के जश्न को यादगार बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें ये चॉकलेटी तोहफे दें।
#1
पर्सनलाइज्ड चॉकलेट
चॉकलेट डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को एक पर्सनलाइज्ड चॉकलेट भेंट कर सकते हैं, जो केवल उनके लिए बनी हो।
आप चॉकलेट के पैकेट पर अपनी और अपने प्रेमी-प्रेमिका की तस्वीर प्रिंट करवा सकते हैं।
इसके अलावा, आप चॉकलेट पर उनका नाम और एक प्यार भरा संदेश भी लिखवा सकते हैं। इस तोहफे को पा कर आपके पार्टनर इम्प्रेस हो जाएंगे और उन्हें अहसास होगा कि वह आपके लिए कितने खास हैं।
#2
चॉकलेट की सुगंध वाली मोमबत्तियां
ऐसा जरूरी नहीं है कि चॉकलेट डे पर केवल चॉकलेट ही दी जाए। आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को इस खास दिन पर चॉकलेट की सुगंध वाली मोमबत्तियां भी दे सकते हैं।
जब भी आपके पार्टनर इन मोमबत्तियों को जलाएंगे तो उनका कमरा चॉकलेट की सुगंध से महक उठेगा। साथ ही, इन्हें देखते ही उन्हें आपकी याद भी आएगी।
आप अपने पार्टनर को दुबई की मशहूर कुनाफा चॉकलेट बनाकर भी खिला सकते हैं।
#3
हॉट चॉकलेट बनाने का सेट
हॉट चॉकलेट एक स्वादिष्ट पेय है, जिसे पी कर प्रेमी जोड़ों के बीच का प्रेम बढ़ सकता है। सर्दियों के मौसम में डेट पर जा कर कई प्रेमी जोड़े इस पेय का लुत्फ उठाते हैं।
आप चॉकलेट डे पर इस पेय को बनाने वाला सेट खरीद सकते हैं और अपने पार्टनर को दे सकते हैं।
इस सेट में एक रोमांटिक संदेश वाला कप, कोको पाउडर, मार्शमेलो, स्ट्राबेरी और चॉकलेट शामिल करें।
#4
चॉकलेट बुके
इन दिनों लोग केवल फूलों के गुलदस्ते ही नहीं, बल्कि चॉकलेट के गुलदस्ते भी भेंट करते हैं। आप भी अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए यह शानदार तोहफा चुन सकते हैं।
अगर यह गुलदस्ता आप अपने हाथों से तैयार करेंगे तो यह और भी खास बन जाएगा। इसके लिए गुलाब और पतली लड़कियां खरीदें।
लकड़ियों पर रिबन लपेटें और ढेर सारी चॉकलेट चिपकाएं। अंत में इन लकड़ियों और फूलों को एक साथ रखकर सुंदर कागज में लपेट दें।
#5
चॉकलेट आधारित त्वचा की देखभाल के उत्पाद
काफी कम लोग जानते हैं कि चॉकलेट का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में भी किया जा सकता है।
कई ब्रांड इस खाद्य पदार्थ के स्वास्थ्य लाभों के कारण इसे अपने स्किन केयर उत्पादों में शामिल भी करते हैं।
आप अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर चॉकलेट आधारित देखभाल के उत्पाद दे सकते हैं।
एक किट तैयार करें, जिसमें चॉकलेट फ्लेवर वाले साबुन, शैंपू, फेस वाश, सीरम, कंडीशनर, स्क्रब और फेस पैक आदि शामिल हो।