स्कूल के दिनों में दोस्तों संग बिताए पलों की याद दिला देंगे ये 5 खाद्य पदार्थ
आज दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है, जो दोस्तों के साथ बनाई पुरानी यादों को ताजा करने का दिन है। बड़े होने के बाद सभी दोस्त अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं और एक दुसरे से मिलने के लिए समय भी नहीं निकाल पाते। अगर आपको भी आज अपने स्कूल के दोस्तों की याद सता रही है तो आप इन खान-पान की चीजों का लुफ्त उठाएं। इन्हें खाकर आप स्कूल के दिनों की यादों में खो जाएंगे।
टिफिन वाली मैगी
भारत में बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी मैगी पसंद होती है। इसका स्वाद तो लाजवाब होता ही है, साथ ही इसके साथ स्कूल की यादें भी जुड़ी होती हैं। स्कूल के टिफिन में रखी ठंडी मैगी आपस में चिपक जाती थी। हालांकि, उस सूखी हुई मैगी को भी सभी दोस्त मिलकर चाव से खाते थे। आप घर पर टिफिन वाली मैगी बनाना चाहते हैं तो मैगी को लंच बॉक्स में पैक करके कुछ देर फ्रिज में रख दें।
खाने वाली सिगरेट और टॉफियां
स्कूल के दिनों में सभी को मीठा खाना पसंद होता था। ज्यादातर दोस्त ढेर सारी टॉफी और चॉकलेट खरीदते थे और उन्हें टीचर से छुपाकर खाते थे। आप स्कूल के दोस्तों के साथ बिताए पलों को दोबारा जीने के लिए कॉफी बाइट, मैंगो बाइट या किस-मी जैसी टॉफी खा सकते हैं। इसके अलावा, बचपन में सभी खाने वाली सिगरेट पसंद करते थे, जिसका स्वाद मीठा होता था। इसे खाते हुए बच्चे दोस्तों के साथ सिगरेट पीने की नकल करते थे।
फ्रूटी
बड़े होने के बाद लोग छुट्टी वाले दिन दोस्तों के साथ मॉकटेल या कॉकटेल पीते हैं। हालांकि, स्कूल के दिनों में पिकनिक और जन्मदिन की पार्टियों में केवल एक पेय पदार्थ पसंद किया जाता था। इस पेय पदार्थ का नाम है फ्रूटी, जो कि आज भी उतनी ही मशहूर है। आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक आदि के बजाए फ्रूटी का आनंद ले सकते हैं। आप दोस्तों के साथ मिलकर ये गतिविधियां कर सकते हैं।
खट्टी-मीठी इमली
सभी स्कूलों के बाहर एक इमली का ठेला जरूर लगता था, जिसके आगे बच्चों की भीड़ लगी रहती थी। स्कूल की छुट्टी होते ही बच्चे इमली खाने के लिए दौड़ पड़ते थे, जिसका स्वाद खट्टा-मीठा होता था। इस स्वाद से भरे ठेले पर खट्टी-मीठी इमली, इमली की गोली, शक्कर वाली गोलियां और मीठा चूरन भी मिलता था। आज भी कुछ स्कूलों के बाहर इमली मिलती है, जिसे खाकर आप इन पलों को दोबारा जी सकते हैं।
कैंटीन वाला खाना
स्कूल में बच्चे टिफिन खाने से ज्यादा कैंटीन में खाना पसंद करते थे। स्कूल वाली कैंटीन में समोसे, पैटीज, छोले-भटूरे और चाऊमीन जैसे स्वादिष्ट पकवान मिलते थे। इन व्यंजनों का दाम कम होता था और स्वाद लाजवाब होता था। इसके अलावा, कैंटीन से बच्चे चिप्स, बिस्कुट, चॉकलेट और मफिन जैसे स्नैक्स भी खरीदकर चाव से खाते थे। आप अपने दोस्तों के साथ अपने स्कूल जाकर अपने शिक्षकों से मिल सकते हैं और इन व्यंजनों को फिर से खा सकते हैं।