दोस्तों के साथ मिलकर इन 5 तरीकों से मनाएं फ्रेंडशिप डे, यादगार बन जाएगा दिन
बचपन से लेकर बड़े होने तक, दोस्त हमारे हर अच्छे-बुरे काम में हमारा साथ देते हैं। दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है, जो समान विचारों वाले लोगों के बीच का प्यार दर्शाता है। हर साल दोस्तों को शुक्रिया कहने और उनके साथ बिताए लम्हों को याद करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 4 अगस्त को मनाया जाएगा। आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये 5 गतिविधियां कर सकते हैं।
घर पर करें डिनर पार्टी का आयोजन
अपने सभी पुराने दोस्तों के साथ मिलकर डिनर पार्टी करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। आप अपने घर की छत पर मोमबत्तियों की रोशनी के बीच डिनर पार्टी का आयोजन करें। इस पार्टी में आप अपने सभी दोस्तों का मन पसंद भोजन बनवा सकते हैं। साथ ही आप उन स्नैक्स को भी शामिल कर सकते हैं, जिन्हें आप और आपके दोस्त स्कूल या कॉलेज के दिनों में खाया करते थे।
खेलें अपने पसंदीदा गेम
पुरुष हो या महिलायें, सभी को गेम खेलने का शौक होता है। आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पसंदीदा वीडियो गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा, आप दिन के समय क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो आदि जैसे आउटडोर खेलों का भी आनंद ले सकते हैं। इन खेलों के जरिए आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे और आप एक बार फिर बच्चों जैसा महसूस करेंगे। जानिए कैसे दुनियाभर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे।
यात्रा पर जाने की बनाएं योजना
बड़े होने के बाद सभी दोस्त अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं और एक दुसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बना सकते हैं। अगस्त के महीने में आप गोवा, अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, उदयपुर, जोधपुर आदि जैसी जगहों का रुख कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप पहाड़ी इलाकों में जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के शहरों का चुनाव करें।
फिल्म देखना भी हो सकता है मजेदार
अगर आप और आपके दोस्त फिल्मों के शौकीन हैं तो फ्रेंडशिप डे पर फिल्म देखने जाएं। आप अपने सभी दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल में लगी नई पिचर देख सकते हैं। अगर आपको घर पर ही रहकर यादगार समय बिताना है तो प्रोजेक्टर की मदद से कमरे में ही फिल्म देखें। आप अपने बचपन की यादें तजा करने के लिए कोई पुरानी फिल्म देख सकते हैं। आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ ये एडवेंचर गतिविधियां कर सकते हैं।
थीम पार्टी से खास बनेगा दिन
अगर आप साधारण तरीके से फ्रेंडशिप डे मनाकर थक गए हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो थीम पार्टी का आयोजन करें। आप फैंसी-ड्रेस पार्टी आयोजित कर सकते हैं, जिसमें सभी दोस्तों को किसी किरदार की तरह तैयार हो कर आना होगा। इसके अलावा, आप रंगों वाली थीम पार्टी रख सकते हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इसमें सभी को एक रंग चुनकर उसी रंग का खाना लाना होता है।