खूबसूरत और स्वस्थ बालों के लिए अपनाएं ये कोरियन हेयर केयर रुटीन
आजकल बहुत से लोग खूबसूरत और स्वस्थ बालों की चाह में तरह-तरह के ट्रीटमेंट को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाने लगे हैं, लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास असर नहीं पड़ता। इसलिए आजकल हम आपको कोरियन हेयर केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाने के बाद आपको यकीनन काफी अच्छा परिणाम मिल सकता है। चलिए फिर कोरियन हेयर केयर रूटीन के बारे में जानते हैं।
सबसे पहले स्कैल्प स्केलर है जरूरी
स्कैल्प स्केलर (Scalp Scaler) एक शैंपू की तरह होता है, जो आपको किसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की मदद से मिल सकता है। स्कैल्प स्केलर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए स्कैल्प स्केलर को स्कैल्प में 10 मिनट के लिए लगाएं और अपने सामान्य शैंपू से बालों को धो लें। अगर आप सर्दियों में बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
जरूर करें कंडीशनर का इस्तेमाल
जब आप स्कैल्प स्केलर के बाद बालों को शैंपू से धो लें तो उसके बाद अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए पहले बालों को शैंपू से धोने के बाद उन्हें तैलिए की मदद से थोड़ा सुखा लें। इसके बाद बालों में नीचे की ओर से कंडीशनर लगाएं। फिर दो-तीन मिनट बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें।
हेयर सीरम भी बालों के लिए है जरूरी
जरूरी हेयर केयर प्रोडक्ट की सूची में शुमार हेयर सीरम बालों और स्कैल्प को डीप मॉइस्चराइजिंग करने में मदद करता है और इन्हें काफी समय तक हाइड्रेड रखता है। यही नहीं, अगर आप बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो बाल बीच में से टूटने से बचते हैं और चमकदार दिखते हैं। बस आपको इतना करना है कि पूरी रात बालों में सीरम लगाकर सो जाएं और अगले दिन उन्हें शैंपू से धो दें।
एप्पल साइडर विनेगर भी है बेहद फायदेमंद
एप्पल साइडर विनेगर कई तरह से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, इसलिए आप इसे न सिर्फ स्किन केयर बल्कि हेयर केयर रूटीन में बेझिझक शामिल कर सकते हैं। कोरियन हेयर केयर रुटीन को अपनाने के लिए आपको अपने बालों में हल्का-सा विनेगर लगाना होगा और जल्द से जल्द उसे धोना होगा। इसे बालों में लगाने से आपकी स्कैल्प का ph लेवल संतुलित रहेगा और बाल बेहद ही चमकदार नजर आएंगे।