LOADING...
सभी को पता होने चाहिए अकेले यात्रा करने के ये हैक्स, जो अनुभव को बनाएंगे सुखद

सभी को पता होने चाहिए अकेले यात्रा करने के ये हैक्स, जो अनुभव को बनाएंगे सुखद

लेखन सयाली
Oct 25, 2025
07:16 pm

क्या है खबर?

इन दोनों अकेले यात्रा करने का ट्रेंड बढ़ गया है, जिसे 'सोलो ट्रैवलिंग' नाम दिया जाता है। यह बेहद रोमांचक और शानदार अनुभव होता है, लेकिन इसकी अपनी चुनौतियां होती हैं। अकेले घूमते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान देना अहम होता है और लोगों से मिलना-जुलना भी जरूरी होता है। ऐसा करने से आप सुरक्षित भी रहेंगे और यात्रा का पूरा मजा ले सकेंगे। अगर आप पहली बार अकेले यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले ये हैक्स जान लें।

#1

जगह के बारे में जान लें

अकेले यात्रा करने से पहले आप जिस जगह पर जा रहे हैं, उसके बारे में अच्छी तरह पढ़ें। उस स्थान के पर्यटन स्थलों, यातायात की सुविधाओं, रहने की जगहों और अन्य सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान लें। ऐसा करने से आप जगह पर पहुंचने के बाद आत्मविश्वासी महसूस करेंगे और किसी की मदद लिए बिना घूम पाएंगे। जांच करने के दौरान ही होटल और टिकट आदि भी बुक कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

#2

ज्यादा सामान न ले जाएं

अकेले यात्रा करते समय आपको बहुत ज्यादा सामान साथ नहीं लेकर जाना चाहिए। ज्यादा सामान लेकर जाने से आपका सारा समय उसे संभालने में ही निकल जाएगा। साथ ही ज्यादा चीजें होने से उनके चोरी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में आपको बैकपैक या रकसैक लेकर जाना चाहिए, जिसमें सारा सामान आ जाए और उसे आप टांगकर घूम सकें। केवल जरूरत का सामान साथ लेकर जाएं और उनका ध्यान रखें।

#3

परिवार वालों के संपर्क में रहें

अकेले घूमते वक्त सुरक्षित रहने के लिए अपने मोबाइल आदि को चार्ज जरूर रखें। साथ ही पावर बैंक और बैटरी आदि भी साथ लेकर जाएं। यात्रा करते समय अपने परिवार वालों से बात करते रहें और उन्हें बताते रहें कि आप कहां हैं। इस दौरान अपने भाई-बहनों, दोस्तों या माता-पिता के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा कर दें। ऐसा करने से उन्हें पता रहेगा कि आप कहां है और आपकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

#4

लोगों पर भरोसा न करें

अकेले यात्रा करते समय सचेत रहना बहुत जरूरी होता है। माना कि इस अनुभव के दौरान नए लोगों से बात करना बढ़िया रहता है। हालांकि, किसी पर भी भरोसा करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति या स्थान आपको असहज महसूस कराता है तो बिना इस बात की चिंता किए कि आप बुरे लगेंगे, तुरंत वहां से चले जाएं। नए लोगों से किसी ऐसी जगह पर ही मिलें, जहां भीड़-भाड़ हो।

#5

दस्तावेजों की कॉपी करवाएं और फोन में भी रखें 

यात्रा करते समय आधार कार्ड, वीजा और पासपोर्ट आदि जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इन मूल दस्तावेजों को किसी सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि वे चोरी न हो जाएं या खो न जाएं। इसके अलावा सभी दस्तावेजों की कॉपी जरूर करवा लें, ताकि आपको हर जगह मूल दस्तावेज न निकालने पड़ें। उन सभी की तस्वीरें अपने मोबाइल और लैपटॉप में भी रखें, जो जरूरत पड़ने पर बहुत काम आएंगी।