Page Loader
हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए ये 5 तरह की बंगाली साड़ियां, दिखेंगी खूबसूरत

हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए ये 5 तरह की बंगाली साड़ियां, दिखेंगी खूबसूरत

लेखन सयाली
May 13, 2024
11:26 am

क्या है खबर?

भारतीय पारंपरिक पोशाक साड़ी सभी महिलाओं की सबसे पसंदीदा होती है। यह एक पहनावा देशभर में कई अलग-अलग तरह के कपड़ों और स्टाइल में पहना जाता है। साड़ियों की एक समृद्ध विरासत के बीच पश्चिम बंगाल लोकप्रिय बंगाली साड़ियों की एक बढ़िया श्रृंखला पेश करता है। ये साड़ियां आपको बेहद खूबसूरत दिखने में मदद करती हैं और एक शाही लुक देती हैं। हम आपको बताएंगे, फैशन टिप्स के लिहाज से हर महिला के पास कौन-सी बंगाली साड़ियां जरूर होनी चाहिए।

#1

टेंट साड़ी 

टेंट पश्चिम बंगाल की एक हाथ से बनाई गई सूती साड़ी है। इसकी बनावट थोड़ी कड़ी होती है, जो पहनने में बेहद आरामदायक होती है। इस साड़ी को सबसे पहले 15वीं शताब्दी में बनाया गया था। यह साड़ी पंख जैसे हल्के मलमल से बनी होती है, जो इसे सभी अवसरों पर पहनने के लिए बढ़िया पोशाक बनाता है। छह गज की इस साड़ी की विशेषता 2 से 4 इंच का मोटा बॉर्डर और सजावटी पल्लू है।

#2

कांथा सिलाई 

कांथा स्टिच बंगाल की लोकप्रिय हाथ से बनी साड़ियों में से एक है, जिसमें सुंदर फूलों या लोक कथाओं की कलाकृति होती है। कांथा का मतलब होता है सीधे-सीधे टांके या तैयार कपड़े। इस सड़ी का निर्माण ग्रामीण श्रेणियों की महिलाओं द्वारा किया जाता था। अगर आप हाथों के काम की सराहना करने वाले लोगों में से एक है, तो आप इस खूबसूरत साड़ी को पहनकर सुंदर दिख सकती हैं। गर्मियों में आप चिकनकारी की ये कुर्तियां पहन सकती हैं।

#3

बालूचरी साड़ी 

बालूचरी बंगाल की सबसे प्रसिद्ध रेशम साड़ियों में से एक है। इस साड़ी में एक चौड़ा बॉर्डर और सुंदर कढ़ाई वाला पल्लू होता है। इस साड़ी का पल्लू प्राचीन महाकाव्यों और धार्मिक ग्रंथों की कहानियों और दृश्यों को दर्शाता है। आप इस साड़ी को त्योहारों, शादियों या अन्य भव्य समारोहों में पहनकर सबसे सुंदर और शाही नजर आ सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर इसपर जूड़ा बनाएं, सोने के आभूषण पहनें और हील सैंडल के साथ लुक पूरा करें।

#4

मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी 

मुर्शिदाबाद रेशम साड़ियां शहतूत के रेशम से बनाई जाती हैं। यह अपनी बनावट और चमक के लिए देशभर में बेहद मशहूर हैं। इस साड़ी में पूरी साड़ी और बॉर्डर पर सुंदर प्रिंट होता है। इस साड़ी में भी एक चौड़ा बॉर्डर होता है और बीच में कोई कलाकृति का प्रिंट जोड़ा जाता है। इसे आप स्लीवलेस या आधी बाजू वाले ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं। इस साड़ी पर बड़ी बिंदी लगाएं, आखों में काजल डालें और ऑक्सीडाइज्ड हार पहनें।

#5

ढाकाई जामदानी

ढाकाई जामदानी एक और लोकप्रिय बंगाली साड़ी है, जिसमें खूबसूरत शिल्प कौशल दिखाई देता है। इस साड़ी में आकारों और फूलों वाले पैटर्न शामिल होते हैं। इस साड़ी को मलमल से बनाया जाता है, जिसपर हाथ से ही बारीक काम होता है। इस साड़ी को आप गर्मियों के दौरान अपने ऑफिस पर आराम से पहनकर जा सकती हैं। यह साड़ी बड़े हारों और घुंघराले वालों के साथ बेहद सुंदर दिखेगी। फेयरवेल पार्टी में शानदार दिखने के लिए पहनें ये ओउत्फिट्स।