अपने प्रियजनों को करना चाहते हैं खुश? अपनाकर देखें ये तरीके
क्या है खबर?
कामयाबी और अच्छी जीवनशैली पाने की जिद्द-ओ-जहद में लोग इतने व्यस्त होते जा रहे हैं कि वे दिनभर मुस्कुराना भी भूल जाते हैं।
ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने प्रिय जनों को खुश करने की कोशिश करें, ताकि उनका तनाव कम हो सके।
हालांकि, किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आना आसान काम नहीं होता है। आप अपने करीबियों को खुश करने के लिए ये सरल, लेकिन प्रभावी तरीके अपना सकते हैं।
#1
उनकी प्रशंसा करें और उनकी बातें सुनें
कई बार लोगों को खुश रहने के लिए कोई वजह नहीं मिलती, क्योंकि वे निराश महसूस करते हैं। ऐसे वक्त पर अगर कोई अपना उनकी सराहना कर दे और उनसे प्यार-भरे 2 शब्द भी कह दे तो उनका दिन बन जाता है।
आप अपने करीबियों को मुस्कुराता हुआ देखना चाहते हैं तो उनकी तारीफ करें और उनके प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद दें।
इसके अलावा, उनके मन की बातों को सुनकर भी आप उनका मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त कर सकते हैं।
#2
उनके साथ समय बिताएं और घूमने जाएं
परिवार वालों, दोस्तों और जीवन साथियों को खुश करने का एक सरल तरीका है उनके लिए समय निकालना। आप उनसे मिलकर, उनसे बातें कर के और उनके साथ यादगार समय बिताकर उन्हें खुशहाल महसूस करवा सकते हैं।
अपने व्यस्त जीवन से समय निकालें और सभी प्रिय जनों को लेकर किसी सुंदर स्थान की यात्रा पर जाएं। ऐसा करने से सभी अपनी चिंताएं भूल जाएंगे और एक दूसरे के साथ जीवनभर याद रहने वाले पल बिता सकेंगे।
#3
जब-जब संभव हो, उनकी मदद करें
कई लोग होते हैं, जो जरूरत पड़ने पर लोगों से बेफिक्र हो कर मदद मांग लेते हैं। हालांकि, कई लोगों को ऐसा करने में मुश्किल होती है, क्योंकि वे झिझक महसूस करते हैं।
ऐसे में अगर आप बिन बोले उनकी मदद कर देंगे, तो वे बेहद खुश हो जाएंगे। जब भी संभव हो, उनकी सहायता के लिए उपलब्ध रहें और उनके कामों में हाथ बटाएं।
इससे उनकी जिम्मेदारियां भी कम हो जाएंगी और उन्हें संकोच भी महसूस नहीं होगा।
#4
उनकी पसंद का तोहफा दें
अपने करीबियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सबसे अच्छा तरीका होता है उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखना। आप उन्हें उनकी पसंद के तोहफे दे सकते हैं या उनकी जरूरत का सामान भेंट कर सकते हैं।
जिस दिन आपके प्रिय जन बेहद व्यस्त हों या उदास हों, उस दिन उनका मनपसंद खाना आर्डर कर दें। आप उन्हें फूल, कपड़े, मोमबत्तियां, चॉकलेट या परफ्यूम आदि दे कर खुश कर सकते हैं।