स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन हो तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से पाएं छुटकारा
क्या है खबर?
गर्मियों में पसीने के कारण लोगों को कई तरह की स्कैल्प संबंधी समस्याएं होती हैं, इन्ही में से एक फंगल इंफेक्शन भी है।
फंगल इंफेक्शन होने पर स्कैल्प पर लाल रैशेज, खुजली और सफेद चक्कते जैसी समस्याएं होने लगती है।
हालांकि ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
#1
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
समस्या से राहत पाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
अंत में सिर को शैंपू से साफ कर लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार ही अपनाएं।
#2
सेब का सिरका आएगा काम
सेब के सिरके में एंटी-फंगल प्रोपर्टीज मौजूद होती हैं, जो स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन के प्रभाव को कम करने में काफी मदद कर सकती हैं।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक बाल्टी पानी में एक कप सेब का सिरका अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण से अपना सिर धोएं।
इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं। यकीनन इससे स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन से जल्द राहत मिल सकती है।
#3
नींबू का रस भी है प्रभावी
स्कैल्प फंगल इंफेक्शन से तुरंत राहत दिलाने में नींबू के रस का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।
इसमें एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से आराम दिलाने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच नींबू का रस और आधी चम्मच पानी मिलाएं और फिर इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद सिर को सामान्य पानी से धो लें।
#4
नीम के तेल से मिलेगी राहत
नीम के तेल में एंटी-सेप्टिक, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बायोटिक प्रोपर्टीज मौजूद होती हैं, जो स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच नीम का तेल और पानी की चार-पांच बूंदें मिलाएं और फिर इस मिश्रण को स्कैल्प की प्रभावित जगह पर लगाएं।
करीब 20 मिनट के बाद सिर को शैंपू से साफ कर लें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार अपनाएं।