इन तरीकों से काजल को बनाएं अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा
काजल एक मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपको लगभग हर महिला की ब्यूटी किट में मिल जाएगा क्योंकि काजल आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मदद करता है। हालांकि, क्या आप जानती हैं कि आंखों की निचली आईलिड पर इसका इस्तेमाल करने के अलावा आप इससे कई तरह के मेकअप लुक्स क्रिएट कर सकतीं है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि मेकअप के दौरान आप किन-किन तरीकों से काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बतौर आईलाइनर करें इस्तेमाल
अगर कभी अचानक से आपका आईलाइनर खत्म हो जाए तो आप काजल का इस्तेमाल आईलाइनर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले काजल की नोक को हल्का गर्म करें, फिर उसे ठंडा करके आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं। इससे काजल गहरे काले रंग का लगेगा। आप चाहें तो इससे विंग आईलाइनर लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, काजल लगाते समय पलकों को खिंचने की गलती न करें क्योंकि इससे काजल ढंग से नहीं लग पाएगा।
आईब्रो को घना दिखाने में करें मदद
घनी और खूबसूरत शेप वाली आइब्रो न सिर्फ आंखें बल्कि चेहरे की नूर को भी बढ़ाने का काम कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपकी आईब्रो घनी नहीं है तो आप इसके गैप को काजल से भरकर इन्हें घना दिखा सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि आप काजल की मदद से अपनी आईब्रो को इनर कॉर्नर से भरना शुरू करें, फिर आउटर कॉर्नर तक भरें। ध्यान रखें कि यह काम बिल्कुल हल्के हाथों से करना है।
काजल से बनाएं टाइटलाइन
अगर कभी आपका मन मेकअप किए बिना ही मेकअप लुक पाने का करें तो आप इसके लिए भी काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, आप अपनी आंखों पर काजल को इस तरह लगा सकती हैं कि किसी को दिखेगा भी नहीं और आपकी आंखें भी बड़ी और खूबसूरत लगेंगी। इसके लिए बस आप अपनी ऊपरी आईलिड की इनर लैश पर काजल लगाएं। इससे आपकी पलके हैवी लगेगी और आंखें अधिक खूबसूरत।
काजल से दें आंखों को स्मोकी लुक
अमूमन महिलाएं आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आप चाहें तो यह काम काजल की मदद से भी कर सकती हैं। आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए आपको सबसे पहले अपनी ऊपरी आईलिड पर काजल की मोटी परत लगानी होगी। इसके बाद आपको अपनी उंगली या फिर फ्लैट ब्रश से इसे फैलाना होगा। इससे आपको स्मज इफेक्ट मिलेगा और बस आपका स्मोकी लुक तैयार है।