घर पर कुछ ही मिनट में बनाए जा सकते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जानें तरीका
आजकल मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स जेब पर भारी पड़ते हैं और इनकी गुणवत्ता के बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स मिले होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचने के लिए क्यों न घर पर ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाएं। आइए जानते हैं कि घर पर कौन-कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जा सकते हैं।
हाइलाइटर
घर पर बहुत ही आसानी से हाइलाइटर बनाया जा सकता है। इसके लिए एक छोटी डिब्बी में एक चौथाई चम्मच शिमर पिगमेंट के साथ आधी चम्मच नारियल या बादाम का तेल मिलाएं और फिर इसका इस्तेमाल करें। अगर आप यह नहीं करना चाहते हैं तो लिप ग्लॉस को बतौर हाइलाइटर इस्तेमाल करें। यकीन मानिए इससे भी आपको हाइलाइटर जैसा ग्लो मिल सकता है।
काजल
घर पर बनाया जाने वाला काजल आंखों के लिए बहुत सुरक्षित होता है। घर पर काजल बनाने के लिए एक मिट्टी के दीए को धोएं। फिर इसमें कपूर के टुकड़े डालकर जलाएं और जब कपूर पूरी तरह से जलकर बुझ जाए तो दीए को अच्छी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसमें बादाम के तेल की चार-पांच बूंदें डालें। अब काजल को दीए से खरोंचकर एक साफ-सुथरी चांदी की डिब्बी में भरें और इसका इस्तेमाल करें।
लिप स्क्रब
जिस प्रकार शरीर और चेहरे को स्क्रब की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह होंठों को भी स्क्रब की जरूरत होती है। आप घर पर दो तरीके से होठों के लिए स्क्रब बना सकते हैं। पहले तरीके में थोड़े से नारियल तेल में चीनी या कॉफी मिलाकर इसका लिप स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करें। इसके अलावा ऑलिव ऑयल, चुकंदर के रस और चीनी को मिलाकर भी लिप स्क्रब बनाया जा सकता है।
स्किन क्रीम
घर पर बहुत ही आसानी से स्किन क्रीम भी बनाई जा सकती है। इसके लिए एक कप संतरे के फूल को मिक्सी में पीसकर एक प्लास्टिक की डिब्बी में रख लें। इसके बाद इसमें अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की दो बूंदें, मीठे बादाम का तीन चौथाई कप तेल, नारियल का एक तिहाई कप तेल और तीन बड़ी चम्मच कद्दूकस की हुई बीजवैक्स मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण का बतौर स्किन क्रीम इस्तेमाल करें।