जोमैटो: दिल्ली के शख्स ने साल में किए 3,330 ऑर्डर, रोजाना औसतन 9 बार मंगाया खाना
क्या है खबर?
फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के बाद अब जोमैटो ने भी 2022 की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है।
रिपोर्ट में जोमैटो ने इस साल के टॉप फूड आइटम बताए हैं और साथ ही टॉप कस्टमर के नाम का भी ऐलान किया है। दिल्ली के रहने वाले इस शख्स ने इस साल ऐप के जरिए 3,330 ऑर्डर किए।
जोमैटो ने उस शहर का नाम भी बताया है, जिसने डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके पैसे बचाए।
टॉप कस्टमर
टॉप कस्टमर को मिला देश के सबसे बड़े फूडी का टैग
जोमैटो ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के रहने वाले अंकुर को टॉप कस्टमर बताया है, जिन्होंने साल 2022 में ऐप का इस्तेमाल करके कुल 3,330 ऑर्डर किए।
औसतन निकालें तो अंकुर ने हर रोज लगभग नौ ऑर्डर किए।
भोजन के प्रति अंकुर का प्रेम देखकर जोमैटो ने उन्हें सम्मान देते हुए देश के सबसे बड़े फूडी के टैग से नवाजा है।
डिस्काउंट
इस शहर ने जोमैटो के 99.7 प्रतिशत ऑर्डर पर इस्तेमाल किया प्रोमो कोड
रिपोर्ट में जोमैटो ने पश्चिम बंगाल के रायगंज शहर का भी जिक्र किया है।
इस शहर ने डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके पैसे बचाए।
जोमैटो ने रिपोर्ट में कहा कि रायगंज को डिस्काउंट पसंद है क्योंकि शहर में जोमैटो के 99.7 प्रतिशत ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू किया गया।
इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई के एक जोमैटो यूजर ने सभी ऑर्डर पर एक साल में 2.43 लाख रुपये बचाए।
टॉप खाना
टॉप खाने की लिस्ट में नंबर 1 पर है बिरयानी
जोमैटो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2022 में सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर किया गया है।
आंकड़ों से पता चला है कि जोमैटो ऐप पर इस साल हर मिनट बिरयानी के 186 ऑर्डर किए गए।
जोमैटो की तरह स्विगी ने भी 2022 के सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजन के रूप में बिरयानी का नाम लिया था और इस ऐप ने 2022 में हर मिनट 137 बिरयानी ऑर्डर लिए।
अन्य ऑर्डर
बिरयानी के बाद ये फूड किए गए सबसे ज्यादा बार ऑर्डर
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में जोमैटो पर बिरयानी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बार ऑर्डर की जाने वाली डिश पिज्जा रही।
दूसरी ओर स्विगी की बात करें तो खाने की सबसे ज्यादा ऑर्डर वाली लिस्ट में बिरयानी के बाद मसाला डोसा, पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और कुछ नॉन वेज आइटम भी शामिल रहे।