Page Loader
बिना प्रेस के भी दूर हो सकती हैं कपड़ों की सिलवटें, आजमाकर देखें ये तरीके

बिना प्रेस के भी दूर हो सकती हैं कपड़ों की सिलवटें, आजमाकर देखें ये तरीके

लेखन सयाली
Jun 29, 2025
08:00 pm

क्या है खबर?

कपड़े धोने के बाद उन पर सिलवटें पड़ना लाजमी होता है। हालांकि, ऐसे कपड़ों को पहनकर घर से बाहर जाना संभव नहीं होता। सिलवटों वाले कपड़े पहनने पर लोग आपको गंभीरता से नहीं लेंगे और एक बुरा प्रभाव भी पड़ेगा। अगर, आप किसी ऐसे स्थान पर हैं, जहां प्रेस उपलब्ध नहीं है तो घबराएं नहीं। आप इन घरेलू नुस्खों और फैशन टिप्स का पालन करके इस्त्री का इस्तेमाल किए बिना भी अपने कपड़ों से सिलवटें हटा सकते हैं।

#1

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास प्रेस नहीं है तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके भी कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को हल्का-सा गीला कर लें। अब ड्रायर का तापमान कम करें और कपड़े पर घुमाते हुए झुर्रियों को दूर करें। इस दौरान ध्यान रखें कि ड्रायर कपड़े से 2 से 3 इंच दूर हो। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका कपड़ा जल भी सकता है या उस पर दाग पड़ सकते हैं।

#2

गीले कपड़े और भारी वस्तु का उपयोग करें

इस्त्री के बिना कपड़ों को प्रेस करने के लिए आप उन्हें गीला भी कर सकते हैं। कपड़ों को समतल सतह पर रखें और एक साफ कपड़े को गीला करके सिलवटों के ऊपर रखें। इसके बाद गीले कपड़े के ऊपर किताब या डिब्बे आदि जैसी कोई भारी वस्तु रख दें। सिलवटों को समतल करने के लिए इसे कुछ देर के लिए रखा रहने दें। इससे थोड़ी-ही देर के बाद सिलवटें दूर हो जाएंगी।

#3

भांप दें

कपड़ों की सिलवटें दूर करने के लिए केवल प्रेस ही नहीं, बल्कि स्टीम आयरन भी उपयोग आ सकती है। इस उपकरण से भांप निकलती है, जिससे सिलवटों को दूर किया जा सकता है। अगर आपके पास यह न हो तो भी आप कपड़ों में भांप लगा सकते हैं। जब आप गर्म पानी से नहा रहे हों तो कपड़ों को बाथरूम में टांग दें। इससे सिलवटें ढीली हो जाती हैं, जिससे उन्हें हाथों से या खींचकर दूर किया जा सकता है।

#4

जोर-जोर से हिलाएं

अगर आपके पास बहुत कम समय है तो आप हवा में कपड़े को सुखा सकते हैं। इसके लिए कपड़े को गीला कर लें और किसी ऐसी जगह पर खड़े हो जाएं जहां हवा हो। अब कपड़े को एक ओर से खुद पकड़ें और दूसरी ओर से किसी और को पकड़ा दें। उसे जोर-जोर से झटकते हुए हिलाएं। यह तरीका साड़ी, सूट और शॉल आदि को सुखाने के लिए सबसे कारगर होता है।