सर्दियों में बिल्ली को हो सकती है ये समस्याएं, ऐसे करें उनका समाधान
क्या है खबर?
सर्दियों के मौसम में ठंड और बढ़ती ठंड के कारण बिल्लियों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस मौसम में बिल्लियां खुद को गर्म रखने के लिए छिप जाती हैं या फिर गर्म चीजों के संपर्क में आ जाती हैं। इसलिए सर्दियों में बिल्ली की देखभाल करना जरूरी है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताते हैं, जो सर्दियों में बिल्लियों को हो सकती हैं।
#1
सर्दी और जुकाम
सर्दियों में बिल्लियों को सर्दी और जुकाम की समस्या हो सकती है। इसके कारण उनकी नाक बहना, खांसी, छींक आना और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपकी बिल्ली को ये लक्षण दिखें तो उसे गर्म और आरामदायक जगह पर रखें और उसे ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें। इसके अलावा उसे ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं और उसकी खाने में पौष्टिक चीजें शामिल करें।
#2
त्वचा की समस्याएं
सर्दियों में बिल्लियों की त्वचा सूख जाती है, जिसके कारण उन्हें खुजली, लालिमा और सूजन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा सर्दियों में बिल्लियों में रूसी भी हो सकती है। इन समस्याओं से बचाव के लिए उनकी त्वचा को नमी देने वाला शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा उनकी खाने में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करें, जिनमें ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड मौजूद हो।
#3
पानी की कमी
सर्दियों में बिल्लियों को पानी की कमी की समस्या भी हो सकती है। खासतौर से अगर वे गर्म जगह पर रहती हैं तो उन्हें पानी की कमी का खतरा अधिक हो सकता है। इसके कारण बिल्लियों को थकान, सुस्ती और भूख में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा पानी की कमी के कारण उनकी त्वचा भी रूखी हो सकती है। इसके बचाव के लिए बिल्लियों को पर्याप्त पानी पिलाएं।
#4
ठंड से शरीर का तापमान कम होना
ठंड से शरीर का तापमान कम होना एक ऐसी स्थिति है, जो तब होती है जब शरीर का तापमान सामान्य से बहुत कम हो जाता है। इस स्थिति में बिल्लियों को ठंड लग सकती है और उन्हें हिलाने-डुलाने पर भी वे नहीं जगती हैं। इसके अलावा इसके कारण बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ, धीमी गति से दिल धड़कना और बेहोशी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।