Page Loader
इन टिप्स को अपनाकर रखें मिश्रित त्वचा का ख्याल, नहीं होगी कोई समस्या
मिश्रित त्वचा की देखभाल से जुड़ी टिप्स

इन टिप्स को अपनाकर रखें मिश्रित त्वचा का ख्याल, नहीं होगी कोई समस्या

लेखन अंजली
Jul 09, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

मिश्रित त्वचा (कॉम्बिनेशन स्किन) की देखभाल करना थोड़ा कठिन है क्योंकि इस तरह की त्वचा में कुछ हिस्से रूखे और कुछ तैलीय प्रभाव वाले होते हैं। हालांकि यह काम इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर सही तरीके से त्वचा की सफाई और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए तो मिश्रित त्वचा को कई समस्याओं से बचाकर रखा जा सकता है। आइए आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं जो मिश्रित त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।

#1

सॉफ्ट फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें

मिश्रित त्वचा की सफाई के लिए सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल करें। हालांकि ध्यान रखें कि क्लींजर हाइपोएलर्जेनिक अल्कोहल और सोप युक्त न हो क्योंकि इनके कारण त्वचा को न जाने कितनी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। मिश्रित त्वचा के लिए जेल बेस्ड क्लींजर अच्छे माने जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप जेल बेस्ड क्लींजर को ही प्राथमिकता दें। इसी के साथ त्वचा पर हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें।

#2

एक्सफोलिएट जरूर करें

गंदगी, डेड स्किन सेल्स और अन्य अशुद्धियां त्वचा की कोमलता को कम करने का मुख्य कारण मानी जाती हैं। इसलिए इनसे राहत पाना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना बेहतर हो सकता है। हालांकि आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अत्यधिक एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर होगा कि हफ्ते में दो बार ही त्वचा को एक्सफोलिएट करें।

#3

त्वचा को रोजाना मॉइस्चराइज करें

मिश्रित त्वचा के लिए एक हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जो रूखे हिस्से को नमी दे और तैलीय हिस्सों के तेल को नियंत्रित रखे। इसके लिए एक जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का चयन करें क्योंकि यह मिश्रित त्वचा पर अच्छे से काम करता है। मिश्रित त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए एक भाग ग्लिसरीन में चार भाग डिस्टिल्ड वॉटर मिलाएं और फिर अपनी उंगलियों से त्वचा की मालिश करें।

#4

अपने पास रखें ब्लॉटिंग पेपर

मिश्रित प्रकार की त्वचा वाले कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि दोपहर के समय उनके चेहरे का तैलीय हिस्सा काफी चमकता है। अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो जब भी आप घर से बाहर निकलें तो अपने पास ब्लॉटिंग पेपर या तेल सोखने वाली फेस शीट रखें और इससे अपने चेहरे को पोंछे। इससे आपके चेहरे का अतिरिक्त तेल साफ हो जाएगा और धूप में अधिक नहीं चमकेगा।