नौकरीपेशा महिलाओं के बैग में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स और फैशन एसेसरीज
सिर्फ अच्छे कपड़े पहन लेना या फिर अच्छा हेयर स्टाइल बना लेना ही काफी नहीं होता है बल्कि अच्छा इम्प्रेशन बनाने के लिए मेकअप और फैशन एसेसरीज भी जरूरी होती हैं। जल्दबाजी में अगर आपके पास इन चीजों को कैरी करने का समय नहीं है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों को अपने बैग में जरूर रखना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि आपको अपने बैग में मेकअप और फैशन से जुड़ी कौन-सी चीजें जरूर रखनी चाहिए।
बी बी क्रीम
मेकअप के लिए पहले चेहरे पर एक बेस तैयार किया जाता है, जिसके लिए अक्सर महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन रोजाना ऑफिस मेकअप लुक के लिए फाउंडेशन लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप फाउंडेशन के जगह बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने हैंड बैग में इसे जरूर कैरी करें क्योंकि बीबी क्रीम त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है और आपकी त्वचा को एक टोन भी देती है।
आई मेकअप प्रोडक्ट
आंखों के मेकअप से पूरा लुक एकदम अट्रैक्टिव दिखने लगता है। इसलिए आपके ऑफिस बैग में आई मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर होने चाहिए। आई मेकअप प्रोडक्ट्स की बात करें तो आईलाइनर और मस्कारा तो आपके पास जरूर होना चाहिए क्योंकि जहां एक तरफ आईलाइनर लगाने से आंखें बड़ी-बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं। वहीं, दूसरी तरफ मस्कारे के इस्तेमाल से पलकों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसलिए इन दोनों आई मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने बैग में जरूर रखें।
रोल ऑन परफ्यूम या डिओ
ऑफिस में सारे दिन काम करके पसीना आना एक आम बात है लेकिन इसकी बदबू बेहद परेशान करती है। इसके लिए डियोडरेंट और रोलऑन परफ्यूम अपने हैंड बैग में जरूर रखें। दिन भर की पसीने की बदबू हटाने के लिए हल्का डियोडरेंट या रोल ऑन परफ्यूम का इस्तेमाल भी आपको तरोताजा महसूस करवाने में काफी मदद कर सकता है। इसके अलावा अपने बैग में एक या दो लिपस्टिक शेड्स भी जरूर रखें।
रिस्ट वॉच
अगर आप अपने ऑफिस लुक को पूरा करना चाहते हैं तो फैशन एसेसरीज के तौर पर रिस्ट वॉच को अपने पास रखना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रिस्ट वॉच प्रोफेशनल लुक को निखारने में काफी मदद करती है। इसलिए आप चाहें तो सिर्फ इसे पहनकर ही अपने ऑफिस लुक को पूरा कर सकती हैं। इसलिए ऑफिस जाते समय रिस्ट वॉच अपने बैग में रखना न भूलें।
इस खबर को शेयर करें