बॉडी पॉलिशिंग करवाने से चमकेगी आपकी त्वचा, जानिए इस उपचार के बारे में सब कुछ
क्या है खबर?
त्वचा की खोई हुई चमक को वापस पाने के लिए लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। इन्हीं में से एक है बॉडी पॉलिशिंग, जिसे करवाने से त्वचा बेहद मुलायम हो जाती है। यह उपचार त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसकी चमक और हाइड्रेशन को बढ़ाता है, जिससे प्राकृतिक निखार मिलता है। आज के लेख में हम आपकी त्वचा की देखभाल की इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसे किसी भी पार्लर में करवाया जा सकता है।
मतलब
क्या होती है बॉडी पॉलिशिंग?
बॉडी पॉलिशिंग एक ऐसा सौंदर्य उपचार है, जिसके दौरान पूरी त्वचा को एक्सफोलिएट किया जाता है। इसके जरिए सारी मृत त्वचा का सफाया हो जाता है और रोमछिद्रों में भरी गंदगी भी साफ हो जाती है। इससे त्वचा निखरी हुई और मुलायम हो जाती है। इस उपचार के दौरान त्वचा को मॉइस्चराइज भी किया जाता है, ताकि हाइड्रेशन बढ़ सके और रोमछिद्र छोटे हो सकें। आपको हर 6 से 8 हफ्तों में बॉडी पॉलिशिंग करवानी चाहिए।
तरीका
इस तरह की जाती है बॉडी पॉलिशिंग
बॉडी पॉलिशिंग का पहला स्टेप होता है एक्सफोलिएशन। इसके दौरान सौम्य स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है, जो चीनी और एसेंशियल ऑयल जैसी सामग्रियों से बना हो। इसमें पीठ और शरीर पर स्क्रब लगाया जाता है और उसे हल्के हाथों से रगड़ा जाता है। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो दिया जाता है। सारी गंदगी और मृत त्वचा साफ होने के बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाया जाता है। इससे त्वचा मुलायम बनती है और हाइड्रेटेड रहती है।
फायदे
क्या होते हैं बॉडी पॉलिशिंग करवाने के लाभ?
बॉडी पॉलिशिंग का मुख्य फायदा यह है कि इसके जरिए त्वचा गहराई तक साफ हो जाती है। इससे मृत त्वचा हट जाती है और नई त्वचा कोशिकाएं निकलती हैं। ये कोशिकाएं निखरी हुई और स्वच्छ नजर आती हैं, जिससे रंगत सुधर जाती है। साथ ही इसकी मदद से बंद रोमछिद्र खुल जाते हैं और रक्त संचार भी बेहतर हो जाता है। इस उपचार को करवाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है और समान रंगत को बढ़ावा मिलता है।
सावधानियां
बॉडी पॉलिशिंग करवाते समय रखें इन बातों का ध्यान
बॉडी पॉलिशिंग करवाने से पहले आपको उत्पादों का पैच टेस्ट करवाना चाहिए। इससे पता चल जाएगा कि कहीं कोई उत्पाद आपकी त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा। इसके अलावा आपको इस उपचार को अपनाने से पहले पेशेवर त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श कर लेना चाहिए। बॉडी पॉलिशिंग करवाने से 24 या 48 घंटे पहले वैक्सिंग न करवाएं, नहीं तो जलन हो सकती है। इसके अलावा उपचार से पहले ढेर सारा पानी पिएं और बाद में गुनगुने पानी से नहाएं।
नकारात्मक प्रभाव
बॉडी पॉलिशिंग के दुष्प्रभाव
बॉडी पॉलिशिंग आमतौर पर सुरक्षित होती है, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। इनमें त्वचा का लाल पड़ना, खुलजी होना या जलन होना शामिल होता है। इस उपचार के बाद त्वचा सूरज की किरणों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाती है और उनके संपर्क में आने से जल सकती है। कुछ लोगों को इस उपचार के बाद एलर्जी या त्वचा का संक्रमण भी झेलना पड़ सकता है। बॉडी पॉलिशिंग के दौरान कभी-कभी त्वचा से खून आ सकता है।