वास्तु के हिसाब से सजाएं अपने ऑफिस का डेक्स, माहौल रहेगा खुशहाल और करेंगे तरक्की
कई नौकरीपेशा लोग अपने ऑफिस के डेस्क को छोटे-छोटे इनडोर पौधो, मूर्तियों या तस्वीरों आदि से सजाकर रखते हैं ताकि काम करने में उनका मन लगा रहे। वैसे यह सजावट अच्छी लगती है, लेकिन अगर इन चीजों को वास्तु के हिसाब से रखा जाएं तो आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि वास्तु के हिसाब से चीजे रखने से आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक और खुशनुमा बना रहेगा। तो आइए जानें कि ऑफिस डेक्स को कैसे सजाना चाहिए।
ऑफिस डेक्स पर इस तरह के रखें पौधे
अगर आपको ऑफिस के डेस्क पर पौधे रखने का शौक है तो डेस्क पर मनीप्लांट या बांस का पौधा रखें, क्योंकि ये पौधे सुंदर होने के साथ-साथ समृद्धिकारक माने जाते हैं। इस तरह के पौधे सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करते हैं और मन-मस्तिष्क को सुकून पहुंचाते हैं। इसके अलावा, हरे-भरे पौधे देखने से तनाव कम और माहौल खुशनूमा होता है। कांटेदार और बोनसाई जैसे पौधो से डेस्क को मत सजाएं, क्योंकि ये निराशा के सूचक माने जाते हैं।
ऑफिस डेक्स पर इस तरह की रखें तस्वीरें
अगर आप ऑफिस डेस्क पर तस्वीरें रखना पसंद करते हैं तो डेस्क पर उत्तर दिशा की तरफ हरे-भरे जंगल या भागते घोड़े, उड़ते पक्षी, स्वस्तिक चिन्ह या उगता हुआ सूर्य आदि की तस्वीरें लगाने से कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। खतरनाक जानवर, कटीले पौधे और टूटी मूर्ति आदि की तस्वीरें लगाने से बचें, क्योंकि ऐसी तस्वीरें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। साथ ही कई सारी तस्वीरें एक साथ लगाने के बजाय सिर्फ चार-पांच तस्वीरें ही लगाएं।
अपने ऑफिस डेक्स रखें क्रिस्टल-ट्री
अक्सर कई लोग अपने ऑफिस डेक्स को फूलों से सजाते हैं, लेकिन हर बार ताजा फूल लगाने से अच्छा आप अपने डेक्स को क्रिस्टल-ट्री से सजाएं। क्रिस्टल-ट्री कई प्रकार के होते है, जिनमें रोज क्वार्टज, क्वार्टज, ऐमेथिस्ट और कीमती मोती आदि शामिल हैं। इसे बनाते समय कई तरह के रत्नों और स्फटिकों का उपयोग किया जाता है। इनसे ऑफिस डेक्स को सजाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और माहाैल अच्छा रहता है।
ऑफिस डेक्स को हमेशा रखें साफ-सुथरा
हमेशा अपने ऑफिस डेस्क को साफ रखें, क्योंकि अगर वहां पर सामान बिखरा रहेगा तो हो सकता है कि आपका काम करने में मन न लगे। वास्तुशास्त्र के मुताबिक, डेस्क पर फाइल या कागजों आदि का ढेर कार्य की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। इस वजह से आसपास का माहौल नकारात्मक बना रहेगा, साथ ही इससे आपका तनाव बढ़ेगा और समय से कार्य पूर्ण नहीं होगा।। इसलिए हमेशा डेस्क को सा-सुथरा, व्यवस्थित और सुंदर बनाएं रखें।