मानसून के दौरान त्वचा पर लगाएं ये होममेड फेस पैक, मिलेंगे कई फायदे
मानसून हर प्रकार की त्वचा वालों के लिए आफत के समान है क्योंकि इस मौसम में हर तरह की त्वचा को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। वैसे मार्केट में ऐसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें आप अपनी समस्याओं के इलाज के लिए खरीद सकते हैं, लेकिन होममेड फेस पैक की बात अलग है। आइए आज कुछ ऐसे फेस पैक बनाने का तरीका जानते हैं, जिनका इस्तेमाल मानसून के दौरान करना लाभदायक हो सकता है।
ओट्स, शहद और दही का फेस पैक
सामग्री: तीन बड़ी चम्मच ओट्स, एक अंडे का सफेद भाग, एक बड़ी चम्मच शहद और दो बड़ी चम्मच ताजा दही। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर फ्रिज में रखें और जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। फायदा: यह चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखकर त्वचा के pH स्तर को संतुलित करने में सहायक है।
केले, शहद और ऑलिव ऑयल का फेस पैक
सामग्री: आधा मसला हुआ केला, एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में सभी समाग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब लगभग 10 मिनट तक इस मिश्रण से धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। फिर चेहरे को रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले फेसवॉश से धो लें। इसके बाद चेहरे को तौलिये से पोंछकर मॉइश्चराइजर लगा लें। फायदा: यह फेस पैक त्वचा को मॉइश्चराइज करने और हाइड्रेट रखने में सहायक है।
एलोवेरा जेल और खीरे का फेस पैक
सामग्री: एक कद्दूकस किया हुआ खीरा और एक चम्मच एलोवेरा जेल। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और अपनी गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब चेहरे पर लगा फेस पैक सूखने लगे तो इसे सादा पानी से साफ कर लें और चेहरे को तौलिए से टैप-टैप करके सुखा लें। फायदा: यह फेस पैक संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन है।
गुलाब, चंदर का पाउडर और दूध का फेस पैक
सामग्री: कुछ गुलाब की पंखुड़ियां, दो चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दूध। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणामस्वरूप हफ्ते में दो बार इस उपाय का इस्तेमाल करें। फायदा: यह फेस पैक मिश्रित त्वचा पर लगाने से कई फायदे मिल सकते हैं।