गर्मियों में इन 5 प्री-वेडिंग स्किनकेयर गलतियों से बचें, मिलेगी दमकती त्वचा
यदि जल्द ही आपकी शादी होने वाली हैं तो यकीनन आप अपने चेहरे पर एक अच्छा खासा ग्लो चाहती होंगी, लेकिन यह तभी मिल सकता है, जब आप त्वचा की देखभाल से जुड़ी गलतियां न करें। दरअसल, शादी से पहले कई लड़कियां त्वचा की देखभाल से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिसके कारण मुंहासें, रूखापन या असमान रंगत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। आइए आज हम आपको 5 सामान्य गलतियों के बारे में बताते हैं।
सनस्क्रीन न लगाना
सनस्क्रीन का इस्तेमाल न केवल आपको धूप से बचाने के लिए बल्कि पिगमेंटेशन के बाद त्वचा को साफ रखने के लिए भी आवश्यक है। इसलिए रोजाना SPF युक्त सनस्क्रीन लगाएं, खासकर तब जब आप धूप के संपर्क में आ रही हों। यह त्वचा को हानिकारक UV किरणों से बचाने और हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रखने में भी मदद करेगी। सनस्क्रीन सूरज से त्वचा को होने वाली क्षति के कारण समय से पहले बुढ़ापा रोकने में भी मदद करती है।
त्वचा को एक्सफोलिएट नहीं करना
एक्सफोलिएट मतलब स्क्रबिंग चेहरे से डेड स्किन सेल्स को दूर करने और असमान रंगत को ठीक करने में मदद कर सकती है, इसलिए स्क्रब से परहेज करना बंद करें। हालांकि, त्वचा पर जरूरत से ज्यादा स्क्रब भी न करें। इससे त्वचा के प्राकृतिक तेल को नुकसान पहुंच सकता है। हफ्ते में 1-2 बार स्क्रब करना काफी है और इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। रूखी त्वचा के लिए घर पर आसानी से मॉइस्चराइजर बनाए जा सकते हैं
नए उत्पादों का इस्तेमाल करना
भले ही आपको मेकअप आदि के साथ प्रयोग करने पसंद हो, लेकिन शादी पहले त्वचा पर नए उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि आप नहीं जानते कि आपकी त्वचा इस पर कैसे प्रतिक्रिया कर सकती है। यह इच्छानुसार काम कर सकती है या स्थिति को और भी खराब कर सकती है। ऐसे में बेहतर यहीं होगा कि आप दिनचर्या में किसी भी नए उत्पाद या अवयवों को शामिल करने से बचें।
ब्लोटिंग पेपर का अधिक इस्तेमाल करना
अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो यकीनन ब्लोटिंग पेपर का अधिक इस्तेमाल करती होंगी। हालांकि, इसे बार-बार इस्तेमाल करने से त्वचा को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। दरअसल, त्वचा के लिए तेल की एक पतली परत जरूरी है और ब्लोटिंग पेपर के लगातार इस्तेमाल से यह हट जाती है तो आपकी त्वचा को तेल का अधिक उत्पादन करना पड़ता है, जिसके कारण रोमछिद्र प्रभावित होकर बड़े हो जाते हैं।
मेकअप वाले चेहरे को धोना
अगर आपको मेकअप उतारना है तो इसके लिए सीधे चेहरा न धोने की गलती न करें बल्कि सबसे पहले मेकअप को मेकअप रिमूवर की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को पानी से धोएं। दरअसल, मेकअप वाले चेहरे को सीधे धोने से मेकअप के कण त्वचा के रोमछिद्रों में चले जाते हैं, जिससे वो बंद हो जाते हैं और इस वजह से आपको कई त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।