इन फैशन टिप्स की मदद से गर्मियों में होने वाली शादियों में दिखें स्टाइलिश

क्या आपको किसी शादी का आमंत्रण आया है? अगर हां, तो यकीनन आप गर्मी के कारण न जाने या जाने की कशमकश में उलझे होगें। शादी में यूं तो काफी मजा आता है, लेकिन इस समय गर्मी से लड़कियां सबसे ज्यादा परेशान होती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी फैशन टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों के दौरान किसी भी शादी में बहुत आसानी से स्टाइलिश और कंर्फटेबल रह सकती हैं।
गर्मियों वाली शादी में ऐसे आटफिट पहनकर जाना अच्छा है, जिन्हें पहनकर गर्मी न लगे और आप उसमें खुद को आरामदायक महसूस करें। उदाहरण के लिए गर्मियों में हल्की कॉटन की साड़ी या फिर अनारकली सूट पहनना अच्छा है। हालांकि, कॉटन की साड़ी को मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए आप इसकी जगह शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके अतिरिक्त, आप हल्के लहंगे का भी चयन कर सकती हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ज्वेलरी आपके लुक को निखारने में मदद कर सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप गर्मियों के दौरान अधिक ज्वेलरी का चयन करें। अगर आप हैवी नेकपीस पहन रही हैं तो हैवी झूमके, मांग टीका और हैंड ज्वैलरी आदि न पहनें क्योंकि अगर आप ये सारी ज्वेलरी एकसाथ पहनेंगी तो आपको काफी गर्मी लगेगी। बेहतर होगा कि आप अपने आउटफिट के अनुसार बैलेंस तरीके से स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करें।
यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि गर्मियों में मेकअप करते समय आप हल्के रंगों के शेड्स का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, आप आईशैडो के तौर पर हल्का गुलाबी, पीच और आसमानी रंग चुनें। इसके अतिरिक्त, लिपस्टिक के न्यूड शेड्स इस्तेमाल करें। इससे आपको अपने चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होगा और आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। दरअसल, गर्मी मेकअप में भड़कीले रंगों को लगाने का सही समय नहीं है।
अधिकतर लड़कियां शादी में हील्स पहनना काफी पसंद करती हैं, लेकिन गर्मियों के दौरान इन्हें पहनकर चलना काफी मुश्किल हो जाता है। खासकर, अगर आपकी हील्स बैली टाइप की है तो पैरों में आने वाले पसीने के कारण आपको शू बाइट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप हील्स की बजाय फ्लैट सैंडल्स को अपने फैशन का हिस्सा बनाएं। इसमें आप खुद को आरामदायक महसूस करेंगी।