आपके कई कामों को आसान बना देंगे बेबी ऑयल से जुड़े ये हैक्स
अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो जाहिर सी बात है कि आपके घर में कई तरह के बेबी प्रोडक्ट्स भी जरूर मौजूद होंगे। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है बेबी ऑयल, जिसका इस्तेमाल आप अपने कई कामों के लिए कर सकते हैं। इसे आप अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर के तौर पर लगाने से लेकर मेकअप रिमूवर करने आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आज आपको बेबी ऑयल से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स के बारे में बताते हैं।
बतौर शेविंग क्रीम करें इस्तेमाल
अगर आपकी शेविंग क्रीम खत्म हो चुकी है तो आप इसकी जगह बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए शेविंग क्रीम के तौर पर बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होगा क्योंकि इससे बहुत ही कोमलता से आप अपने अनचाहे बालों को शेव कर पाएंगे। वहीं, इसकी मदद से ब्लेड से त्वचा के कटने का डर भी नहीं रहता और शेविंग के बाद त्वचा भी मुलायम लगती है।
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में है मददगार
अगर कभी अचानक से आपका मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है तो आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो है कि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा को ऐसे जरूरी पोषण देते हैं वो महंगे मॉइश्चराइज भी नहीं दे पाते। इसलिए आप इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए कर सकते हैं।
मेकअप हटाएं
रात को सोने से पहले अगर मेकअप न साफ किया जाए तो इससे त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप मेकअप हटाने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मेकअप वाले चेहरे पर थोड़ा सा बेबी ऑयल लगाकर थोड़ी मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें और अंत में अपना चेहरा पानी से धो लें।
हल्का-फुल्का कटने पर लगाएं
अगर कभी सब्जी काटते समय या अन्य कोई काम करते समय हाथ या पैर हल्का-फुल्का कट जाए तो इसे ठीक करने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेबी ऑयल में मौजूद गुण किसी भी इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने और कट को नाजुकता से ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए अगर आपके हाथ या पैर पर कट लग जाए तो इस पर तुरंत बेबी ऑयल लगाएं।