कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बेबी पाउडर, जानिए इससे जुड़े हैक्स
अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो जाहिर सी बात है कि आपके घर में कई तरह के बेबी प्रोडक्ट्स भी जरूर मौजूद होंगे। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है बेबी पाउडर। अक्सर लोग बेबी पाउडर के एक्सपायर होने के बाद इसे फेंक देते हैं, हालांकि आप ऐसा न करें क्योंकि आप चाहें तो इसका घर के कई छोटे-छोटे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आपको बेबी पाउडर से जुड़े कुछ अद्भुत हैक्स के बारे में बताते हैं।
भगाएं चीटियां
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चीटियां हो गई हैं तो उन्हें घर से भगाने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चीटियों के झुंड पर बेबी पाउडर छिड़क दें। इसके अलावा अगर चीटियां दीवार या जमीन की किसी दरार से घर के अंदर आ रही हैं तो उस दरार को बेबी पाउडर से भर दें। ऐसा करने से चीटियां आपके घर से भाग जाएंगी।
दूर करें कपड़ों की बदबू
अगर अलमारी में रखें कपड़ों को काफी समय तक व्यवस्थित न किया जाए तो उनसे अजीब सी महक आने लगती है। इस महक को दूर करने के लिए वैसे तो आजकल बाजार में बहुत सारे फ्रेशनर्स उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप किसी घरेलू नुस्खे की तलाश में हैं तो बेबी पाउडर इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में बेबी पाउडर भरकर उसे अलमारी में रख दें। ऐसा करने से कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी।
बदबूदार जूतों से पाएं निजात
बदबूदार जूते एक आम समस्या हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस रातभर के लिए बेबी पाउडर को जूतों के अंदर छिड़क कर रखना है और सुबह उन्हें साफ कर देना है। यकीन मानिए इससे आपके जूतों की बदबू गायब हो जाएगी। अगर आपके जूते भी बदबूदार हो गए हैं तो इस हैक को एक बार जरूर ट्राई करें।
ड्राई शैंपू के तौर पर करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में कोई ऐसा बेबी पाउडर रखा हुआ जिसकी एक्सपायरी डेट में कुछ दिन बाकी है तो आप इसका ड्राई शैंपू के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मेकअप ब्रश से अपने बालों की जड़ों में बेबी पाउडर लगाएं और फिर इन्हें 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में किसी भी ब्रश से अतिरिक्त बेबी पाउडर को सिर से झाड़ लें। ऐसा करने से आपको ग्रेसी बालों से छुटकारा मिल सकता है।