त्वचा के लिए नुकसानदायक है ड्राई शेविंग, हो सकती हैं ये समस्याएं
वैसे तो त्वचा के अनचाहे बालों को हटाने के कई तरीके हैं, लेकिन अधिकतर लोग शेविंग का सहारा लेते हैं क्योंकि यह अनचाहे बालों को हटाने का आसान और दर्द रहित तरीका है। हालांकि कई बार लोग जल्दबाजी में त्वचा पर कोई क्रीम या जेल लगाए बिना ही शेविंग कर लेते हैं जिसे ड्राई शविंग कहते है और इससे त्वचा को बेहद नुकसान पहुंचता है। चलिए ड्राई सेविंग से होने वाली समस्याओं के बारे में जानते हैं।
ड्राई शेविंग से त्वचा हो सकती है बेहद रूखी
अगर आप किसी क्रीम या जेल को लगाने के बाद शेविंग करते हैं तो यह त्वचा के अनचाहे बालों के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद कर सकती है। हालांकि इससे त्वचा का रूखापन भी बढ़ जाता है। इस लिहाज से अगर आप त्वचा पर कोई क्रीम या जेल लगाए बिना ही शेविंग करते हैं तो इससे त्वचा बहुत ही अधिक रूखी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप कभी भी ड्राई शेविंग न करें।
ड्राई शेविंग से हो सकता है दर्द
यूं तो शेविंग अनचाहे बालों को हटाने का दर्द रहित तरीका है, लेकिन आप अगर किसी कारणवश ड्राई शेविंग कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत दर्द भरा सिद्ध हो सकता है। दरअसल, ड्राई शेविंग के कारण त्वचा पर घाव या खरोंच पड़ने की संभावना बढ़ जाती है जिसके चलते इससे आपको काफी दर्द हो सकता है। इसलिए शेविंग से पहले अपनी त्वचा पर कोई क्रीम, जेल या कंडीशनर जरूर लगाएं क्योंकि इससे ये समस्याएं पैदा नहीं होती।
ड्राई शेविंग बन सकती है त्वचा की जलन का कारण
अगर शेविंग से पहले कोई क्रीम, जेल या फिर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाए तो ये चीजें त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बना देती हैं। इसके बाद रेजर का इस्तेमाल किया जाता है तो कई तरह की समस्याओं से बचाव हो जाता है। हालांकि जब आप ड्राई शेविंग करते हैं तो इस दौरान आपकी त्वचा रेजर के सीधे संपर्क में आती है और इस कारण जलन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
ड्राई शेविंग से हो सकती है स्ट्रॉबेरी स्किन की समस्या
अगर आप शेविंग से पहले अपनी त्वचा पर कोई क्रीम या जेल लगाते हैं तो इससे न सिर्फ शेविंग की प्रक्रिया अधिक स्मूद बनती है बल्कि त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत भी बन जाती है। इस कारण आपको शेविंग से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन अगर आप शेविंग से पहले अपनी त्वचा पर कुछ नहीं लगाते हैं तो इससे स्ट्रॉबेरी स्किन की समस्या हो सकती है। इस समस्या में त्वचा पर काले रंग के छोटे-छोटे धब्बे पड़ जाते हैं।