दिल्ली की इन मार्केट से करें सर्दियों की शॉपिंग, कम बजट में मिल जाएंगे ट्रेंडिंग कपड़े
क्या है खबर?
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही कई मार्केट भी गर्म कपड़ो से सजने लगी हैं, जिसकी वजह से खरीददारों के पास ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है।
लेकिन ऐसे में एक समस्या अक्सर आपके सामने आ सकती हैं कि इतने ऑप्शन्स में से क्या चुनें व कहां से अपने बजट में अच्छे कपड़े खरीदें।
तो आइए जानें दिल्ली में ऐसी कौन सी मार्केट हैं, जहां से कम बजट में शॉपिंग कर सकते हैं।
#1
गांधी नगर मार्केट
गांधी नगर मार्केट को एशिया की सबसे बड़े टेक्स्टाइल मार्केट में से एक माना जाता है।
सर्दियों की शॉपिंग के लिए आपको यहां कई ऑप्शन मिल जायेंगे, क्योंकि यहां पर कई बड़े ब्रैंड्स के कपड़े भी होल सेल दाम पर बेचे जाते हैं।
यहां जाने के लिए सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है जो रेड लाइन पर पड़ता है।
साथ ही आपको बता दें कि सोमवार को यह मार्केट बंद रहती है।
#2
तिब्बती मार्केट
अगर आप विंटर फैशन के शौकीन हैं, तो तिब्बती मार्केट से बेहतर ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता है।
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद ये मार्केट खासकर लड़कों के कपड़ों के लिए मशहूर है।
यहां पर आपको शानदार जैकेट्स, वूलन स्वेटर, हैंड मेड मफ़लर व स्टाइलिश बूट्स बेहद कम दामों में मिल जायेंगे।
यह मार्केट भी सोमवार को बंद रहती है, लेकिन वीकेंड में इस मार्केट में जाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
#3
चांदनी चौक मार्केट
मार्केट की बात की जा रही हो और चांदनी चौक का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। यहां पर आपको हर तरह के कपड़े मिल जायेंगे।
चांदनी चौक खासकर महिलाओं के कपड़ों के लिए काफी मशहूर है।
इस होलसेल मार्केट में आपको कई रिटेलर शॉप्स मिल जाएंगी, जहां से आप सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं।
यहां जाने के लिए सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है और यह मार्केट रविवार को बंद रहती है।
#4
जनपथ मार्केट
कनॉट प्लेस में स्थित जनपथ मार्केट का अपना एक अलग ही मज़ा है।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इस मार्केट में तरह-तरह के ट्रेंडी विंटर वियर दिखने शुरू हो जाते हैं।
खासतौर पर यहां लड़कियों के कपड़ों की ज्यादा वेरायटी मिलती है।
यहां पर आपको हर बड़े ब्रैंड के लुक वाले जैकेट्स, स्वेटर और लॉन्ग कोट्स मिल जायेंगे।
यहां जाने के लिए सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है और यह मार्केट रविवार को बंद रहती है।
#5
पालिका बाजार
अगर आप सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों के शौक़ीन हैं, तो पालिका मार्केट से बेहतर और कोई मार्केट नहीं हो सकती।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद ये मार्केट खासकर लड़कों की शॉपिंग के लिए मशहूर है।
यहां विंटर वेयर्स की बहुत ही स्टाइलिश वेराइटी मिल जाती हैं।
इस अंडर ग्राउंड मार्केट में भीड़ अधिक होने के कारण भी कपड़े सस्ते मिलते हैं।
मोल-भाव कर आप 2,000 रुपये की चीज़ 500 रुपये में भी ख़रीद सकते हैं।