अपनी मनपसंद वाइड लेग जींस को इन 5 तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
फैशन में पुराने ट्रेंड्स सालों बाद वापस चलन में आते रहते हैं। ऐसा ही एक बेहद पसंद किया जाने वाला फैशन रुझान है वाइड लेग जींस। 1960-1970 के दशक की वाइड लेग जींस का चलन 2020 से जोरदार वापसी कर रहा है। इस स्टाइल के आने के बाद महिलाएं टाइट जींस को अलविदा कहकर चौड़े पैरों वाली जींस पहनना पसंद कर रही हैं। आइए जानते हैं वाइड लेग जींस को स्टाइल करने के 5 टिप्स, जिनके जरिए आप शानदार दिखेंगी।
ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ पहनें
इन दिनों वाइड लेग जींस के साथ-साथ ओवरसाइज टी-शर्ट को भी पसंद किया जा रहा है। ये ढीली-ढाली और पहनने वाले के साइज से बड़ी होती हैं। ओवरसाइज टी-शर्ट का कंधा भी चौड़ा होता है और उन पर अलग-अलग तरह के प्रिंट्स होते हैं। आप अपनी वाइड लेग जींस के साथ एक आरामदायक कपड़े से बनी ओवरसाइज टी-शर्ट को पहनें। इसे पीछे की तरफ से जींस के अंदर टक करें और आगे से बाहर निकला रहने दें।
स्पोर्ट्स ब्रा के साथ स्टाइल करें
अपने लुक को आरामदायक बनाने के लिए अपनी वाइड लेग जींस को स्पोर्ट्स ब्रा के साथ पहनने पर विचार करें। स्पोर्ट्स ब्रा अधिक फैशनेबुल वाइड लेग जींस में एक अनौपचारिक स्पर्श जोड़ती है। एक सामान्य से लंबी स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर उसे नीली या काली रंग की वाइड लेग जींस के साथ स्टाइल करें। अगर आप केवल स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर बाहर नहीं जाना चाहती हैं तो आप ऊपर से एक डेनिम जैकेट पहनें और स्लिग बैग भी लें।
शार्ट कुर्ती के साथ कैरी करें
अगर आपको पारंपरिक कपड़े पहनने का शौक है तो अपनी वाइड लेग जींस के साथ शार्ट कुर्ती पहनें। पारंपरिक पोशाकों में इन दिनों शार्ट कुर्तियों का चलन है, जो कई अलग-अलग विविधताओं में उपलब्ध हैं। ये आउटफिट कॉलेज या ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए बढ़िया रहता है। आप अपने लुक को और निखारने के लिए बड़ी झुमकियां और राजस्थानी जूतियां भी पहन सकती हैं। गर्मी में आराम सुनिश्चित करने के लिए महिलायें ये 5 चिकनकारी की कुर्तियां पहनें।
लंबे गले वाले क्रॉप टॉप के साथ पहनें
अपनी वाइड लेग जींस को लंबी या छोटी आस्तीन वाले हाई नेक क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें। ये लंबे गले वाले क्रॉप टॉप होते हैं, जिन्हें टर्टल नेक भी कहा जाता है। क्रॉप टॉप का हाई नेक डिजाइन वाइड लेग जींस के साथ मिलकर आपको एक आकर्षक और बोल्ड लुक देता है। अगर आप क्रॉप टॉप पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आप लंबी आस्तीन वाले टाइट टॉप पहनकर उन्हें जींस में टक कर सकती हैं।
धारीदार शर्ट के साथ करें स्टाइल
वैसे तो वाइड लेग जींस एक बेहद अनौपचारिक कपड़ा है, लेकिन आप इसे सही तरह से स्टाइल करके औपचारिक बना सकती हैं। एक व्यवसायी लुक पाने के लिए वाइड लेग जींस को एक धारीदार शर्ट के साथ पहनें। आप शर्ट को पूरी तरह से जींस में टक कर सकती हैं या केवल पीछे से टक करके आगे से बाहर निकला रहने दे सकती हैं। आप गर्मियों में अलग दिखने के लिए ये 5 कलर कॉम्बिनेशन वाले कपड़े पहन सकती हैं।