आकर्षक लुक पाने के लिए अपनी डेनिम जैकेट को ऐसे करें कैरी
क्या है खबर?
अगर आप उन लड़कियों में से एक हैं जो ये सोचती हैं कि डेनिम जैकेट्स सिर्फ सर्दियों में ही पहनी जा सकती हैं तो आपका ऐसा सोचना एकदम गलत है और आप चाहें तो अपनी सबसे पसंदीदा डेनिम जैकेट को किसी भी मौसम में पहन सकती हैं।
चलिए फिर आज आपको बताते हैं कि आप अपनी डेनिम जैकेट को किन-किन तरीकों से कैरी करके अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
#1
बेल्ट के साथ कैरी करें डेनिम जैकेट
आप अपनी डेनिम जैकेट को शर्ट और जींस के साथ पहनें या फिर मैक्सी ड्रेस के साथ, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कौन सा आउटफिट पहना है और उसका रंग क्या है क्योंकि डेनिम जैकेट किसी भी रंग के फुल लेंथ आउटफिट के साथ बेहतरीन लुक देती है।
हालांकि अगर आप अपनी डेनिम जैकेट से अपने लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं तो इसके साथ एक लैदर बेल्ट कैरी करें और साथ में हील्स भी पहनें।
#2
डेनिम के साथ डेनिम
इससे हमारा मतलब यह है कि आप अपनी क्लासिक डेनिम जैकेट को बॉडी हगिंग टॉप और मैचिंग रंग की डेनिम जींस के साथ पहन सकती हैं। यह आपके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करेगी।
वहीं अगर आपकी हाइट थोड़ी कम है तो इस लुक को हाई हील्स या हील्स वाले बूट्स के साथ कैरी करें, इससे हाइट लंबी लगेगी।इससे आपके लुक में चार चांद लगना तो तय है।
#3
लेयर डेनिम
जब आपको यह समझ नहीं आए कि आपको किसी छोटे-मोटे अवसर पर क्या पहनना चाहिए तो आप अपनी डेनिम जैकेट को लेयर्स के साथ पहन सकती हैं।
जी हां, आप चाहें तो डेनिम वेस्ट कोट के साथ डेनिम को पेयर कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा, बल्कि आप इस खूबसूरत अंदाज में खुद को सुपर कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी।
इसलिए इस कॉम्बिनेशन को एक बार जरूर ट्राई करें।
#4
शॉर्ट ड्रेस के साथ डेनिम
बात अगर स्टाइलिश कपड़ों की करें तो इस मामले में डेनिम जैकेट आपकी सबसे अच्छी दोस्त साबित हो सकती है क्योंकि डेनिम जैकेट एक ड्रेस को स्टाइल करने के सबसे आसान और सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप अपनी डेनिम जैकेट को किसी भी शॉर्ट ड्रेस या टी-शर्ट के साथ टीम-अप कर सकती हैं।ऐसा करने से आपको बेहद ही क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलेगा।