कमीज के कॉलर से जिद्दी दागों को आसानी से हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
क्या है खबर?
सफेद या हल्के रंग की कमीज पहनने में अच्छी लगती हैं, लेकिन जब इनके कॉलर पर पसीने और गंदगी का जमाव हो जाए तो उसके जिद्दी दाग कई बार अच्छे से रगड़ने के बावजूद छूटने का नाम नहीं लेते हैं।
ऐसे में कुछ समय बाद दाग वाली कॉलर के कारण कमीज पहनने का मन ही नहीं करता।
आइए आज हम आपकोकुछ ऐसे प्रभावी तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाकर आप कमीज के कॉलर से जिद्दी दागों को हटा सकते हैं।
#1
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक केमिकल कंपाउंड है, जो लिक्विड फॉर्म में होता है और इसका इस्तेमाल करके आप हल्के रंग की कमीज के कॉलर से जिद्दी दागों को साफ कर सकते हैं।
लाभ के लिए 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ एक चम्मच नींबू रस मिलाएं, फिर इस मिश्रण को कमीज की कॉलर पर लगाकर 10 से 12 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद कमीज को सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें।
#2
बेकिंग सोडा भी है प्रभावी
बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग गुण होते हैं और अगर आप इसके साथ नींबू के रस को मिलाती हैं तो यह मिश्रण एक शक्तिशाली क्लींजिंग सॉल्यूशन बन सकता है।
लाभ के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं, फिर इसे कमीज की कॉलर पर फैलाकर लगाएं और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद कमीज को सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें।
यहां जानिए कपड़ों से अलग-अलग दाग हटाने के तरीके।
#3
रबिंग अल्कोहल भी आ सकता है काम
कमीज के कॉलर से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाभ के लिए कॉलर पर रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदे डालकर उसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से कमीज को धोकर हल्की धूप वाली जगह पर सुखा दें।
इस तरीके से कमीज का कॉलर काफी साफ लगेगा।
यहां जानिए रबिंग अल्कोहल से जुड़े हैक्स।
#4
सफेद सिरके से भी दाग की पकड़ होगी कमजोर
कमीज के कॉलर से जिद्दी दाग साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाभ के लिए 2 बड़ी चम्मच सफेद सिरका के साथ एक चम्मच पानी मिलाएं, फिर कॉलर पर इस मिश्रण को डालकर 8 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कमीज को धोकर सुखा दें।
अगर एक बार में दाग न जाए तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।
#5
गुनगुने पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण भी है कारगर
कमीज के कॉलर से जिद्दी दाग हटाने का सबसे सरल तरीका यह भी है कि जिस दिन आप कोई कमीज कहीं पहनकर जाए तो उसे घर आने के बाद उतारकर कहीं भी रखने की बजाय गुनगुने पानी से आधी भरी बाल्टी में डाल दें।
इसके बाद उसमें थोड़ा अच्छी गुणवत्ता वाला डिटर्जेंट भी मिला दें, फिर 1-2 घंटे बाद कमीज के कॉलर को थोड़ा ब्रश से रगड़े और सामान्य तरीके से धोकर सुखा दें।