
बारिश से बाहर लगे पौधे हो सकते हैं प्रभावित, ऐसे रखें इन्हें सुरक्षित
क्या है खबर?
मानसून का मौसम पौधों के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन बारिश के कारण बाहर लगे पौधों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दरअसल, अधिक बारिश के कारण पौधों की मिट्टी में पानी भरने लगता है, जिससे जड़ें सड़ जाती हैं। इसके अतिरिक्त अधिक नमी के कारण कई कीट और बीमारियां हो जाती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों को बारिश के दिनों में सुरक्षित रख सकते हैं।
#1
पौधों के लिए ढकने का करें इस्तेमाल
बारिश के पानी में कई तरह के हानिकारक तत्व होते हैं, जो बाहर लगे पौधों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए पौधों को बारिश के पानी से बचाए रखने के लिए आप उनके ऊपर किसी आवरण का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए प्लास्टिक की चादर या फिर शेड का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप पौधों को किसी छत के नीचे भी रख सकते हैं।
#2
पौधों के लिए पानी निकासी का करें प्रबंध
अगर आप अपने पौधों को बारिश के पानी से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए पानी निकासी का प्रबंध करना भी एक अच्छा उपाय हो सकता है। पौधों के लिए पानी निकासी करते समय ध्यान रखें कि इससे पौधों को पानी का अधिक भंडारण न हो, वहीं अगर आपने पहले से ही पौधे लगा रखे हैं तो उन्हें किसी गहरे बर्तन में लगाएं ताकि उनमें अधिक पानी जमा न हो।
#3
अधिक खाद का न करें इस्तेमाल
बारिश का पानी पौधों के लिए प्राकृतिक खाद की तरह काम करता है, इसलिए इन पर अतिरिक्त खाद डालने की आवश्यकता नहीं होती है। दरअसल, अधिक खाद डालने से पौधों में जलभराव हो सकता है, जिससे वे सड़ने लगते हैं। इसके अलावा अधिक खाद से पौधों में कीड़े-मकोड़े लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने पौधों पर प्राकृतिक खाद ही डालें।
#4
कीटों से पौधों को रखें सुरक्षित
ज्यादा बारिश होने पर कीट और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बारिश के मौसम में कीटों की नियमित जांच करना जरूरी है। अगर आपको अपने पौधों पर कीट दिखते हैं तो तुरंत किसी कीटनाशक का छिड़काव करें। आप चाहें तो कीटनाशक के तौर पर नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक बाल्टी में पानी डालकर उसमें 2 चम्मच नीम का तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण का छिड़काव अपने पौधों पर करें।
#5
पौधों की करें छटाई
बारिश के मौसम में पौधों की छटाई करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले पौधों की सूखी पत्तियों और टहनियों को काटकर अलग कर दें। इसके बाद पौधों की जड़ों को बाहर निकालकर उन्हें पानी से भरे बर्तन में 20 से 30 मिनट के लिए भिगो दें, फिर पौधों की जड़ों को पानी से निकालकर उन्हें पहले से तैयार की गई मिट्टी में लगाएं। इसके बाद पौधों को पानी दें।