सर्दियों के दौरान महिलाएं इन 5 जैकेट्स को बनाएं अपनी स्टाइल का हिस्सा
सर्दियों के दौरान कपड़ों की ज्यादा लेयरिंग करना गलत माना जाता है। इससे अच्छा है कि ऐसे कपड़े पहने जाएं, जिससे लेयरिंग भी न हो और शरीर को गर्माहट का अहसास भी हो। इसके लिए आप जैकेट को चुन सकते हैं। वैसे भी आजकल बाजार में कई जैकेट मौजूद हैं, लेकिन कई महिलाएं इस कशमकश में रहती हैं कि उनमें से किसे अपने फैशन का हिस्सा बनाना चाहिए। आइए आज हम आपको 5 ट्रेंडी जैकेट के बारे में बताते हैं।
पफर जैकेट
पहले लोग पफर जैकेट को पहनते हुए कतराते थे क्योंकि ये फुली हुई और भारी लगती थी, लेकिन अब इसका चलन काफी बढ़ गया है। यह जैकेट गर्माहट देने के साथ आपको काफी अच्छा लुक दे सकती है। इसमें आप गहरे रंग जैसे नीला, मैरून, मस्टर्ड और काला आदि को चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इसे किसी मिडी ड्रेस या डेनिम जींस और टॉप के साथ पहन सकती हैं। यहां जानिए सर्दियों के कपड़े अलमारी में रखने के तरीके।
बॉम्बर जैकेट
सीजन के साथ आने और जाने वाले अन्य फैशन चीजों के विपरीत बॉम्बर जैकेट काफी लंबे समय से चलन में है। यह आपको कूल और चिक वाइब दे सकती है। इस जैकेट को महिलाएं कैजुअल ब्रंच और मूवी नाइट से लेकर फॉर्मल पार्टी और डेट नाइट के अवसर पर भी पहन सकती हैं। आप एक काले रंग की बॉम्बर जैकेट को चुन सकती हैं और इसे प्लेन टॉप समेत क्रीम रंग के हाई-राइज पैंट के साथ पहन सकती हैं।
लेदर जैकेट
अगर आप स्ट्रीट-स्टाइल और ट्रेंडी लुक में रहना ज्यादा पसंद करती हैं तो एक अच्छी गुणवत्ता वाली लेदर जैकेट में निवेश करें। आप ऑलिव ग्रीन, डार्क ब्लू या मैरून जैसे रंगों में लेदर जैकेट को चुन सकती हैं और इसे एक प्लेन व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम जींस और बूट्स या स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं। आप इस जैकेट को बैगी या कार्गो पैंट्स के साथ भी आजमा सकती हैं। यहां जानिए महिलाओं के लिए ट्रेंडी पैंट्स।
डेनिम जैकेट
सबसे क्लासिक कपड़ों में से एक डेनिम जैकेट हर महिला की अलमारी में जरूर होनी चाहिए। यह एक फ्रेश और लाइट कैजुअल लुक देती है और यह रोजाना पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है। आप डेनिम-ऑन-डेनिम लुक के लिए जा सकती हैं। इसके लिए आप डेनिम जैकेट को डेनिम स्कर्ट या जींस और एक ओवरसाइज्ड टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसे क्रॉप टॉप और ब्लैक पेंसिल जींस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
डबल ब्रेस्टेड जैकेट
डबल ब्रेस्टेड जैकेट फॉर्मल लुक के लिए एकदम बेहतरीन है। आप मिक्स टेक्सचर, बोल्ड रंग और प्लेफुल पैटर्न में डबल ब्रेस्टेड जैकेट को खुद के लिए चुन सकती हैं। गोल्डन बटन वाली हरे रंग की डबल ब्रेस्टेड जैकेट से आपको ग्लैम लुक मिलेगा। आप इस तरह की डबल ब्रेस्टेड जैकेट को न्यूट्रल रंग के टर्टल नेक ड्रेस, नी-हाई बूट्स और गोल्ड ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।