डेट नाइट के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी बहुत खूबसूरत
अगर आप अपने पार्टनर को खास महसूस करवाना चाहती हैं तो उनके लिए डेट नाइट प्लान करना अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। हालांकि, इससे पहले महिलाएं इस कशमश में रहती हैं कि इसके लिए किस तरह का आउटफिट सही रहेगा? अगर आप भी इसे लेकर सोच-विचार कर रही हैं तो आइए आज हम आपको इसके लिए 5 आउटफिट आइडिया और उन्हें स्टाइल करने का तरीका बताते हैं।
काले रंग की मिडी ड्रेस
यह सदाबहार आउटफिट कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है और डेट के लिए एकदम बेहतरीन है। आप एक क्लासिक, घुटने की लंबाई वाली ब्लैक ड्रेस में निवेश कर सकती हैं क्योंकि यह सोबर के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देती है। इसके अतिरिक्त, आप चाहें तो बॉडीकॉन मिडी ड्रेस या ब्लैक स्लिप ड्रेस को भी चुन सकती हैं। इसे ब्लैक स्टिलेटोस हील्स, गोल्ड ज्वेलरी और स्लिंग बैग के साथ टिमअप करके पहनें।
वेलवेट जंपसूट
डेट नाइट के लिए वेलवेट जंपसूट सबसे आरामदायक आउटफिट्स में से एक हो सकता है। यह आपको स्टाइलिश और सुपर-ट्रेंडी लुक देगा। डेट के दौरान खुद को ग्लैमर लुक देने के लिए आप रोज गोल्ड या ग्रीन रंग का वेललेट जंपसूट पहन सकती हैं। इनमें स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला जंपसूट चुनना ज्यादा अच्छा रहेगा। अपने इस लुक को काले रंग की हील्स और न्यूड मेकअप से पूरा करें।
सीक्वेंस फ्लेयर्ड पैंट के साथ क्रॉप टॉप
अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो पेल ग्रीन या पाउडर पिंक जैसे न्यूट्रल रंग का क्रॉप टॉप और सीक्वेंस वर्क वाली हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट चुनें। आप सर्कल नेकलाइन, शॉर्ट पफ स्लीव्स और रुच्ड डिटेल वाली क्रॉप टॉप का विकल्प भी चुन सकती हैं। बोल्ड और ग्लैम लुक के लिए रेड या रॉयल ब्लू रंग के सीक्वेंस क्रॉप टॉप को भी ट्राई किया जा सकता है।
सफेद स्कर्ट
सफेद स्कर्ट पहनने से आप बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। आप प्लीटेड, टेनिस स्कर्ट, मिनी स्कर्ट या ए-लाइन स्कर्ट के साथ नॉर्मल टॉप, क्रॉप टॉप या फिर बटन-डाउन शर्ट पहन सकती हैं। एलिगेंट लुक के लिए आप एक हाई-वेस्ट सफेद स्कर्ट को ऑफ शोल्डर टॉप के साथ भी टिमअप करके भी पहन सकती हैं। इस आउटफिट को ब्लॉक हील्स के साथ कैरी करें और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप करें।
प्लेन साड़ी
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो आप डेट के लिए इसे भी चुन सकती हैं। ट्रेंडी लुक के लिए प्लेन साड़ी का चयन करें, लेकिन इसका रंग हल्का होना चाहिए। आप चाहें तो एक थाई-हाई स्लिट वाली रेडी-टू-वियर साड़ी को भी चुन सकती हैं। अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए प्लंजिंग नेकलाइन वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुनें। साथ ही बालों को कर्ल करें और हाई हील्स के साथ लुक को पूरा करें।