गर्मियों में आराम और स्टाइल के लिए लड़के पहनें इस तरह के कपड़े
गर्मी का मौसम इन दिनों अपने चरम पर है और देश में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में सभी के लिए आरामदायक और शरीर को ठंडा रखने वाले कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है। पुरुषों को इस मौसम में ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जो अधिक गर्मी को शरीर में प्रवेश करने से रोकें और उन्हें स्टाइलिश भी दिखाएं। आज फैशन टिप्स में जानिए लड़कों को इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए।
ओवरसाइज टी-शर्ट
पिछले कुछ सालों से पुरुषों के बीच ढ़ीली-ढ़ाली और अपने साइज से बड़ी टी-शर्ट पहनने का चलन है। इन्हें ओवरसाइज टी-शर्ट कहते हैं, जो कंधों के पास से ढ़ीली होती हैं और शरीर पर चिपकी नहीं रहतीं। इन्हें पहनने से आपको इस मौसम में अधिक पसीना नहीं आएगा और हवा आसानी से आर-पार होती रहेगी। ज्यादातर लड़के ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ ढ़ीली पैंट पहनना पसंद करते हैं। यह कपड़ा आपको बेहद कूल और स्टाइलिश लुक भी देगा।
शॉर्ट्स
इन दिनों तापमान 40 डिग्री पार जा रहा है और धूप भी बेहद तीव्र है। ऐसे में आप पूरे पैरों को ढकने वाली पैंट या जींस के बजाए शॉर्ट्स पहनने पर विचार करें। शॉर्ट्स की लंबाई केवल घुटनों तक होती है, जिसके कारण आपके पैरों में हवा लगती रहती है। आप इनके साथ एक आधी बाजू वाली टी-शर्ट या शर्ट स्टाइल कर सकते हैं। अपनी ड्रेसिंग सेंस को अच्छा बनाने के लिए पुरुष ये फैशन टिप्स भी अपना सकते हैं।
कोरियन पैंट
आज कल महिलाओं समेत पुरुषों पर भी दक्षिण कोरिया के फैशन रुझानों का खुमार छाया हुआ है। इसी कड़ी में आप बेहद आरामदायक महसूस करने के लिए कोरियन पैंट पहन सकते हैं। ये पैंट चौड़े पैरों वाली होती हैं और ठंडक पहुंचाने वाले फैब्रिक से बनी होती हैं। ये पैंट जींस की तरह आपके पैरों में चिपकेंगी नहीं, जिससे पसीना भी कम निकलता है। आप इन पैंट के साथ लंबी आस्तीन वाली शर्ट पहन सकते हैं।
इनफॉर्मल शर्ट
ऑफिस या कॉलेज जाने वाले पुरुष रोजाना फॉर्मल शर्ट पहनते हैं, जिनमें अधिक गर्मी महसूस हो सकती है। ऐसे में भीषण गर्मियों के दौरान आप इनफॉर्मल शर्ट का चुनाव करें। धारियों व चौकोर आकारों वाले प्रिंट्स को अपनाएं और कॉटन या लिनिन जैसे फैब्रिक पहनें। आप अपनी शर्ट को इस मौसम में पैंट के अंदर टक करने के बजाए बाहर निकालकर ही पहनें। इससे शरीर में हवा लगना और आराम सुनिश्चित होगा।
जॉगर्स
अगर आप उन पुरुषों में से हैं, जो जींस या पैंट पहनना पसंद नहीं करते, तो आप जॉगर्स पहन सकते हैं। यह आम तौर पर ऊपर से ढ़ीले और नीचे से पतले होते हैं और इनमें नीचे की ओर इलास्टिक लगी होता है। इनके साथ-साथ आप आरामदायक लोअर का भी चुनाव कर सकते हैं, जो पैजामे जैसे दिखते हैं। इन दोनों ही कपड़ों को आप ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ स्टाइल करके बेहद शानदार दिखेंगे।