लोहड़ी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये आउटफिट, लगेंगी बहुत खूबसूरत
क्या है खबर?
लोहड़ी का त्योहार नजदीक आ रहा है और यकीनन लोगों ने इसके लिए तैयारियां करना भी शुरू कर दिया होगा।
अगर महिलाओं को समझ नहीं आ रहा है कि लोहड़ी की पार्टी या पूजा में क्या पहनना ज्यादा अच्छा रहेगा तो आज हम आपकी इस उलझन को दूर कर देते हैं।
आइए आपको पांच ऐसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें लोहड़ी के मौके पर पहनने से आपको एलिगेंट लुक मिल सकता है।
#1
पटियाला सूट-सलवार
पटियाला सलवार-सूट पारंपरिक लुक क्रिएट कर सकता है।
इसके लिए आप या तो एम्ब्रॉयडरी वाले गहरे रंग के पटियाला सूट को चुन सकती हैं या हल्के गुलाबी, नीले और बैंगनी जैसे रंग के प्लेन सूट का चयन कर सकती हैं।
अपने सूट को पारंपरिक झुमके के साथ स्टाइल करें और बालों में परानधा लगाना न भूलें क्योंकि इससे एकदम त्योहार वाली वाइब मिलेगी।
#2
शरारा सूट
लोहड़ी की पार्टी के लिए एक खूबसूरत शरारा सूट भी ट्राई किया जा सकता है। शरारा सूट ढीले-ढाले होते हैं, जिन्हें पहनकर महिलाओं के लिए चलना-फिरना काफी आसान हो जाता है।
ये सभी प्रकार के बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है और पहनने पर आकर्षक लुक देता है। आप गुलाबी या पीले रंग का शरारा सूट खुद के लिए चुन सकती हैं।
कानों में चांद बालियां पहनकर अपने इस लुक को पूरा करें।
#3
अनारकली सूट
लोहड़ी के दौरान महिलाएं गहरे लाल या गुलाबी रंग के अनारकली सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
इसके लिए आप अच्छी एम्ब्रॉयडरी वाले एक लंबे अनारकली सूट को ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और जूतियों के साथ पहन सकती हैं।
हालांकि, अगर आप अनारकली सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो लॉन्ग रफल स्कर्ट के साथ कुर्ती को भी पहन सकती हैं।
#4
शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती स्कर्ट
शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती स्कर्ट लोहड़ी की पार्टी के लिए सबसे बेहतरीन आउटफिट्स में से एक है।
यह आपको आकर्षक लुक देगा और इससे एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट होगा।
आप सिल्क फैब्रिक में हल्का हरा, पाउडरी नीला या पेस्टल लाइलैक जैसे रंगों का चयन कर सकती हैं।
अपने इस लुक को आप पटियाला जूतियों के साथ पूरा कर सकती हैं।
#5
मोनोटोन लहंगा
मोनोटोन लहंगा को भी लोहड़ी के लिए चुना जा सकता है।
हालांकि, इसके लिए एक सिंपल और सिंगल-कलर्ड मोनोटोन लहंगा चुनें क्योंकि उससे आपको सोबर और एलिगेंट लुक मिलेगा।
आप हल्के नीले और मिंट ग्रीन जैसे पेस्टल रंगों का मोनोटोन लहंगा पहन सकती हैं और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। साथ ही पैरों में थोड़ी हील वाले फुटवियर पहनें।