घर पर मजेदार होली पार्टी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं? अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को है और यकीनन इसके लिए आप कई तैयारियां कर रहे होंगे।
इस दौरान अगर आप घर पर होली पार्टी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके जरिए आप अपने खास लोगों के साथ रंगों के त्योहार का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।
आइए आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी होली पार्टी को सुरक्षित और मजेदार बना सकते हैं।
#1
बजट तैयार करना है जरूरी
होली पार्टी के लिए सबसे पहले एक बजट बनाएं ताकि आपके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करना आसान हो जाए और आप फिजूल के खर्च से बच सकें।
आमंत्रित किए जाने वाले मेहमानों की संख्या के अनुसार सजावट, उपहार, खान-पान और खेलों के लिए एक निश्चित राशि तय करें।
घर की सजावट के लिए ऐसे सामानों में निवेश करें, जो लंबे समय तक चलने वाले हों ताकि भविष्य में आपके काम आ जाएं।
#2
पार्टी के लिए रखें मजेदार थीम
आप अपनी होली पार्टी को मजेदार बनाने के लिए कोई थीम रख सकते हैं।
आप चाहें तो बॉलीवुड थीम का चयन कर सकते हैं क्योंकि होली के ऊपर बॉलीवुड के बहुत सारे गाने हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं और अपने मेहमानों के साथ थिरक सकते हैं।
इसके अलावा आप ढोल की भी व्यवस्था कर सकते हैं। रंगों से खेलते हुए ढोल पर नाचकर होली पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं।
#3
रंग-बिरंगी सजावट से घर लगेगा खूबसूरत
घर के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाएं, जबकि कमरों के लिए अलग-अलग रंग वाले पर्दें और तकियों के कवर्स को चुनें।
कमरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पर्दों के आगे चमकदार रंग वाले वॉल हैंगिंग्स, फ्लोरल वॉल्स या गेंदा के फूलों की लड़ी लगाएं।
इसके अतिरिक्त अपने घर पर एक फोटोग्राफी कॉर्नर बनाएं। इसके लिए सबसे पहले बालकानी, आंगन या अन्य खुली जगह चुनें और फिर वहां पर फ्रेम तैयार करें।
यहां जानिए घर की सजावट के तरीके।
#4
खान-पान की करें व्यवस्था
अब पार्टी हैं तो खान-पान की व्यवस्था करना भी जरूरी है।
इसके लिए उस जगह पर एक कोने में 1-2 टेबल लगा दें और उस पर ठंडाई के साथ कुछ मॉकटेल ड्रिंक्स और तरह-तरह के स्नैक्स रखें ताकि मेहमान खुद से लेकर इन चीजों का जायका ले सकें।
आप चाहें तो होली स्पेशल मिठाई जैसे गुजिया और मालपुआ आदि भी रख सकते हैं।
यहां जानिए होली के पारंपरिक व्यंजनों की रेसिपी।
#5
होली पर सही चीजों का करें उपयोग
होली को सुरक्षित बनाने के लिए आप अपनी होली पार्टी में रसायन युक्त रंगों की बजाय फूलों को रखें।
अगर आपका फूलों से होली खेलने का मन नहीं है तो ऐसे में आप ऑर्गेनिक रंगों के विकल्प को भी अपना सकते हैं। ये रंग फूलों से बनाए जाते हैं।
दरअसल, ऐसे कई फूल होते हैं, जिनसे गुलाल या फिर अन्य कई तरह के रंग बनाए जा सकते हैं और इनसे त्वचा और बालों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ता।