जन्माष्टमी पर अपने बच्चों को श्री कृष्ण की तरह सजाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
जन्माष्टमी भगवान कृष्ण को समर्पित पर्व है, जिसे उनके जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन रात 12 बजे श्री कृष्ण का जन्म किया जाता है और उनके बाल रूप को पूजा जाता है। इस दौरान सभी घरों में झांकियां सजाई जाती हैं और प्रसाद तैयार किया जाता है। जन्माष्टमी के दिन मायें अपने बच्चों को श्री कृष्ण की तरह तैयार करती हैं। अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की तरह सजाने के लिए ये 5 तरीके अपनाएं।
पहनाएं पीले रंग की धोती
भगवान कृष्ण अपने बाल रूप में पीले रंग की धोती पहना करते थे। यह पोशाक आधुनिक समय में कम प्रचिलित है, लेकिन इसे पुराने समय में रोजाना पहना जाता था। आप अपने बच्चे को श्री कृष्ण की तरह सजाने के लिए पीले रंग की धोती पहनाएं। बच्चे के आराम को सुनिश्चित करने के लिए कॉटन या सिल्क के कपड़ों से बनी धोती ही लपेटें। आप जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान के मथुरा-वृंदावन स्थित इन 5 मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
सिर पर लगाएं मुकुट और मोरपंख
मान्यता है कि राधा रानी ने भगवान कृष्ण को प्रेम से मोर पंख पहनाया था, इसीलिए वह इसे हमेशा अपने सिर पर सजाए रखते थे। आप भी अपने बच्चे को कृष्णा जी के रूप में सजाते समय उसे मोर पंख पहनाएं। बाजार में कई तरह के सुंदर मुकुट मिलते हैं, जिन्हें खरीदकर आप बच्चे को पहना सकते हैं। इस मुकुट के ऊपर ही मोर पंख चिपका दें। ऐसा करने से आपका बच्चा बिलकुल लड्डू गोपाल जैसा नजर आएगा।
हाथों में पकड़ाना न भूलें बांसुरी
श्री कृष्ण अपनी बांसुरी के बिना अधूरे हैं, जिसकी मधुर धुन सुनकर पूरा संसार मंत्रमुग्ध हो जाता था। उन्हें लोग प्यार से मुरलीधर और मुरली वाला भी कहते हैं। अपने बच्चे के जन्माष्टमी के कपड़ों में एक छोटी-सी मुरली जरूर शामिल करें। बाजार से मुरली खरीदकर उसे मोती, गोटा, रिबन या फूलों से सजाएं और बच्चे के हाथों में पकड़ा दें। आप जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के इन 5 मनपसंद व्यंजनों का भोग लगा सकते हैं।
हार और बालियों से पूरा होगा श्रृंगार
मैया यशोदा अपने लड्डू गोपाल को तैयार करते समय मोतियों से बने हार पहनाया करती थीं। आप भी अपने नन्हें से बच्चे को कृष्णा जी की तरह सजाते वक्त मोतियों के हार पहनाएं। इसके अलावा, आप मोतियों के 2 हार लेकर बच्चे के हाथों में बाजूबंद की तरह लपेट सकते हैं। अपने लड्डू गोपाल को कमरपट्टी पहनाएं और उसके कानों में चिपकाने वाली बालियां भी पहना दें। अंत में लुक को पूरा करने के लिए कलाइयों में छोटे-छोटे कड़े पहनाएं।
चेहरे पर करें सुंदर-सा मेकअप
आप अपने बच्चे को पूरी तरह से श्री कृष्ण जैसा सुंदर लुक देने के लिए उसके चेहरे पर मेकअप कर सकते हैं। कृष्णा जी के तिलक के बगैर उनका श्रृंगार अधूरा रहता है। अपने बच्चे के माथे पर वैष्णव तिलक लगाएं और चेहरे पर गोपी डॉट्स बनाकर श्रृंगार करें। इसके अलावा, अपने बच्चे के पैरों और हथेलियों पर आलता लगाएं और आखों में काजल लगा दें। हालांकि, आपको अपने बच्चे के चेहरे पर कोई अन्य मेकअप उत्पाद नहीं लगाना चाहिए।